नालंदा पुलिस का वाहन चेकिंग पर समकालीन अभियान दिखा रहा है बेहतर परिणाम

-हथियार एवं कारतूस के साथ तीन की हुई गिरफ्तारी
बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय : बिहार में विधानसभा चुनाव संभावित है. ऐसे में पुलिस महकमा अपराधियों को सबक सिखाने को लेकर कई बेहतर प्लान तैयार कर रही है. इस बार वाहन चेकिंग पर समकालीन अभियान पुलिस द्वारा चलाए जा रहा है. इसी कड़ी में सोहसराय थाने की पुलिस रविवार की सुबह करीब 7:00 बजे से 9:00 बजे के बीच सोहसराय चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान पटना से निबंधित एक लग्जरी कार से हथियार व कारतूस बरामद किया है.
पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों की गिरफ्तारी की है. जो कार में सवार थे. रविवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक नुरुल हक ने पत्रकारों को बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ी से एक पिस्टल, दो मैगजीन, एक कंट्री मेड पिस्टल एवं 10 जिंदा कारतूस के साथ चार एंड्राइड मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.
प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार तीनों युवकों ने पुलिस को बताया है कि नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव निवासी किसी निक्की नामक व्यक्ति की तरफ से जमीनी विवाद के मामले में कब्जा करने को लेकर जा रहे थे.
सहायक पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि इस मामले में नालंदा जिले के नगर थाना क्षेत्र के अंबेर मोहल्ला निवासी स्व. अरविंद प्रसाद के 32 वर्षीय पुत्र पवन कुमार, गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा टोला निवासी लोकनाथ पांडेय के 27 वर्षीय पुत्र कुणाल पांडेय उर्फ अंकित सिंह एवं नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के तेतरावा गांव निवासी अश्वनी कुमार के 22 वर्षीय पुत्र शुभम राज शामिल है. इस कार्यवाही में सोहसराय थाना अध्यक्ष राज मणि की अहम भूमिका रही.