BREAKING NEWS
रोहतास की शिक्षा को नई उड़ान“ज्ञानदा – उन्नति के पंख” ई-मैगजीन का भव्य लोकार्पण, जिले की शैक्षणिक उपलब्धियों को मिलेगा डिजिटल मंचडुमरांव में आगामी 28 दिसंबर एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान–2025 की तैयारी शुरूबच्चों के संग बिताए पल दूर करते हैं तनाव, चेतना सत्र के बाद गतिविधि के माध्यम से दाएं–बाएं की समझ विकसितफाउंडेशन स्कूल में ‘फन डे’ का भव्य आयोजन, खेल, उत्साह और सहभागिता से गूंजा विद्यालय परिसरवरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह का हृदयाघात से निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़मिशन निपुण बिहार में उत्कृष्ट योगदान पर संगीता कुमारी को ‘निपुण शिक्षक’ का सम्मानकैंब्रिज स्कूल डुमराँव स्पर्धा–2025 का भव्य शुभारंभ, वार्षिक खेल दिवस में दिखा उत्साह, अनुशासन और नेतृत्व का अनोखा संगमबाल विवाह के खिलाफ जागरूकता : राजकीय मध्य विद्यालय नाथनगर-01 में बच्चों ने प्रस्तुत किया नुक्कड़ नाटकप्राथमिक विद्यालय मोहनपुर मुशहरी में बच्चों के बीच बैग वितरण, उत्साह से भरे नन्हें कदमसुरभि गौशाला में स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज का पावन आगमनप्राथमिक विद्यालय बाजीतपुर पूर्वी टोला के स्कूल गार्डन से पहली सब्जी की तुड़ाईडायट फारबिसगंज के प्राचार्य आफताब आलम : श्रेष्ठ नेतृत्व और आदर्श प्रबंधन का उत्कृष्ट प्रतीकजिले में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग पर उन्मुखीकरण सह कार्यशाला संपन्ननशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर प्राथमिक कन्या विद्यालय लक्ष्मीपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजितअशोक सम्राट सेवा संस्थान ने राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर रक्तदान सह सम्मान समारोह का किया आयोजन
No menu items available
BREAKING
रोहतास की शिक्षा को नई उड़ान“ज्ञानदा – उन्नति के पंख” ई-मैगजीन का भव्य लोकार्पण, जिले की शैक्षणिक उपलब्धियों को मिलेगा डिजिटल मंचडुमरांव में आगामी 28 दिसंबर एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान–2025 की तैयारी शुरूबच्चों के संग बिताए पल दूर करते हैं तनाव, चेतना सत्र के बाद गतिविधि के माध्यम से दाएं–बाएं की समझ विकसितफाउंडेशन स्कूल में ‘फन डे’ का भव्य आयोजन, खेल, उत्साह और सहभागिता से गूंजा विद्यालय परिसरवरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह का हृदयाघात से निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़मिशन निपुण बिहार में उत्कृष्ट योगदान पर संगीता कुमारी को ‘निपुण शिक्षक’ का सम्मानकैंब्रिज स्कूल डुमराँव स्पर्धा–2025 का भव्य शुभारंभ, वार्षिक खेल दिवस में दिखा उत्साह, अनुशासन और नेतृत्व का अनोखा संगमबाल विवाह के खिलाफ जागरूकता : राजकीय मध्य विद्यालय नाथनगर-01 में बच्चों ने प्रस्तुत किया नुक्कड़ नाटकप्राथमिक विद्यालय मोहनपुर मुशहरी में बच्चों के बीच बैग वितरण, उत्साह से भरे नन्हें कदमसुरभि गौशाला में स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज का पावन आगमनप्राथमिक विद्यालय बाजीतपुर पूर्वी टोला के स्कूल गार्डन से पहली सब्जी की तुड़ाईडायट फारबिसगंज के प्राचार्य आफताब आलम : श्रेष्ठ नेतृत्व और आदर्श प्रबंधन का उत्कृष्ट प्रतीक

सभी मेन्यू देखें

Select City

लेटेस्ट अपडेट्स

रोहतास की शिक्षा को नई उड़ान“ज्ञानदा – उन्नति के पंख” ई-मैगजीन का भव्य लोकार्पण, जिले की शैक्षणिक उपलब्धियों को मिलेगा डिजिटल मंच
11 hours ago
डुमरांव में आगामी 28 दिसंबर एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान–2025 की तैयारी शुरू
3 days ago
बच्चों के संग बिताए पल दूर करते हैं तनाव, चेतना सत्र के बाद गतिविधि के माध्यम से दाएं–बाएं की समझ विकसित
4 days ago
फाउंडेशन स्कूल में ‘फन डे’ का भव्य आयोजन, खेल, उत्साह और सहभागिता से गूंजा विद्यालय परिसर
4 days ago
वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह का हृदयाघात से निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
5 days ago
Advertisement

कट्टा के दम पर लूट : बक्सर पुलिस ने किया अपराधियों को गिरफ्तार, हथियार और सामान बरामद

डुमरांव अनुमंडल में पुलिस की सटीक कार्रवाई, एक अपराधी रोहतास से गिरफ्तार, दो फरार डुमरांव। चौगाई थाना क्षेत्र में विडियोग्राफर...

डुमरांव अनुमंडल में पुलिस की सटीक कार्रवाई, एक अपराधी रोहतास से गिरफ्तार, दो फरार

डुमरांव। चौगाई थाना क्षेत्र में विडियोग्राफर के साथ हुई लूटपाट की घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। बक्सर पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें एक अपराधी दीपु कुमार को रोहतास से दबोचा गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से देशी कट्टा, खोखा, लूट का विडियोग्राफी कैमरा, नगद रुपये, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। उक्त आशय की जानकारी सोमवार को डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।

तिलक समारोह से लौट रहे विडियोग्राफर को बनाया निशाना

चौगाई निवासी विवेक कुमार ने मुरार थाना में दी गई लिखित शिकायत में बताया कि 17 मई 2025 की रात करीब 01:00 बजे वे बैजनाथपुर निवासी मनु तिवारी के घर तिलक समारोह में विडियोग्राफी का काम कर अपने घर लौट रहे थे। तभी बसतपुर स्थित साजन चीमनी के पास कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें रोक कर कट्टा दिखाया और उनसे विडियोग्राफी कैमरा, 700 रुपये नकद और सोने का लॉकेट लूट लिया। घटना की सूचना उन्होंने तत्काल मनु तिवारी के भाई अमित तिवारी को फोन कर दी।

ग्रामीणों ने चार अपराधियों को दबोचा, दो भाग निकले

उसी रात करीब 02:30 बजे अमित तिवारी ने विवेक कुमार को सूचना दी कि ग्रामीणों की सहायता से लूट की घटना में शामिल चार अपराधियों को पकड़ लिया गया है, जबकि दो अपराधी मौके से फरार हो गए। साथ ही, तिलक समारोह में काम कर रहे हलवाई से भी मोबाइल और 500 रुपये की लूट की जानकारी सामने आई।

मुरार थाना में प्राथमिकी दर्ज, पुलिस ने की पूछताछ

पकड़े गए चारों अपराधियों को मुरार थाना लाया गया, जहां मुरार थाना कांड संख्या 37/25 के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की गई। पूछताछ में फरार दो अन्य अपराधियों के नाम सामने आए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक, बक्सर के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डुमरांव अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी के लिए छापेमारी में जुट गई।

एक आरोपी रोहतास से गिरफ्तार, देशी कट्टा और खोखा बरामद

लगातार छापेमारी के दौरान 18 मई 2025 को फरार अपराधी दीपु कुमार को रोहतास से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक देशी कट्टा और एक खोखा बरामद किया गया है। वहीं अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी जारी है।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान और आपराधिक इतिहास

1. रवि कुमार, पिता रामजी सिंह, साकिन अमिरता, थाना सूर्यपुरा, जिला रोहतास।

अपराधिक इतिहास: सूर्यपुरा थाना कांड सं. 75/25, धारा 303 (2)/317 (2/3/5) BNS

2. अनिश कुमार उर्फ राज, पिता दुर्गादत्त सिंह उर्फ संतोष सिंह, साकिन केसठ, थाना नावानगर, जिला बक्सर

3. रवि कुमार, पिता लक्ष्मण यादव, साकिन कटरिया, थाना अगिआंव बाजार, जिला भोजपुर

4. अंजित सहारा, पिता धनजी सिंह, साकिन गोशलडीह, थाना सूर्यपुरा, जिला रोहतास

5. दीपू कुमार, पिता अरुण शर्मा, साकिन उसरी, थाना दावथ, जिला रोहतास

बरामद सामान की सूची

स्मार्टफोन: 03

कीपैड फोन: 01

नगद राशि: ₹1200

विडियोग्राफी कैमरा (बैग सहित): 01

मोटरसाइकिल: 01

देशी कट्टा: 01

खोखा: 01

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी

1. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डुमरांव: अफाक अख्तर अंसारी

2. अंचल पुलिस निरीक्षक, डुमरांव: श्रीनाथ कुमार

3. थानाध्यक्ष, मुरार थाना: अमन कुमार

4. थानाध्यक्ष, वासुदेवा थाना: मधुबाला भारती

5. पु०अ०नि०: अभिषेक पाण्डेय (मुरार थाना)

6. पु०अ०नि०: धीरज कुमार (मुरार थाना)

7. सशस्त्र बल, मुरार थाना

जांच और कार्रवाई जारी

बक्सर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई और सतर्कता से लूटकांड का पर्दाफाश कर लिया गया है। फरार अपराधियों की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता की सराहना की है और लोगों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है।

न्यूज़ डेस्क

Author at DUMRAON NEWS EXPRESS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top