नगर जनसंवाद कार्यक्रम में गूंजे जनसरोकार के मुद्दे, 35 मामलों का हुआ तत्काल निष्पादन

डुमरांव (बक्सर)। नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर नगर परिषद डुमरांव के विस्तारित क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या चार, पुराना भोजपुरी स्थित सामुदायिक भवन में नगर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना था।
इस जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्य नोडल पदाधिकारी अविनाश त्रिपाठी, सिटी प्रबंधक स्तुति सिन्हा तथा मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुमित कुमार गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड के नागरिकों द्वारा अपने-अपने मुद्दों को सामने रखने के साथ हुई। खासकर वार्ड की महिलाओं ने सार्वजनिक शौचालय की कमी और आवास योजना से जुड़ी समस्याओं को लेकर जोरदार आवाज उठाई। उनकी बातों को गंभीरता से सुनते हुए उपस्थित पदाधिकारियों ने संबंधित समस्याओं को तत्काल कार्रवाई हेतु नोट किया।
जनसंवाद के दौरान कुल 35 मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया, जिसमें स्वच्छता, जलापूर्ति, नाली निर्माण, पथ मरम्मत जैसी समस्याएं प्रमुख थीं। इन मुद्दों पर संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नगर परिषद नागरिकों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और समस्याओं के समाधान में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
कार्यक्रम में वार्ड पार्षद लक्ष्मण चौधरी, स्वच्छता साथी, और बड़ी संख्या में वार्ड संख्या चार के आम नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर अधिकारियों ने वार्ड में अब तक कराए गए विकास कार्यों जैसे सड़क निर्माण, बिजली की व्यवस्था, कूड़ा प्रबंधन आदि की जानकारी दी और साथ ही आगामी योजनाओं की रूपरेखा भी साझा की। इसमें जल नलकूप योजना, अतिरिक्त शौचालय निर्माण और साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य करने की घोषणा की गई।
नगर परिषद द्वारा आयोजित यह संवाद कार्यक्रम जनसरोकार से जुड़े विषयों पर सकारात्मक पहल साबित हुआ। इससे न केवल लोगों की समस्याओं का समाधान हुआ, बल्कि शासन और जनता के बीच विश्वास का रिश्ता भी मजबूत हुआ।
स्थानीय नागरिकों ने भी नगर परिषद की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के संवाद कार्यक्रम नियमित रूप से होने चाहिए ताकि जनता की आवाज सीधे प्रशासन तक पहुंचे और उनके मुद्दों का त्वरित समाधान हो सके।