BREAKING NEWS
डीएम ने जिलेवासियों को दिया मकर संक्रांति की बधाई, पतंग महोत्सव का आयोजनसड़क सुरक्षा माह अंतर्गत डीएम ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवानामकर संक्रांति व मौनी अमावस्या को लेकर डीएम ने किया घाटों का निरीक्षणडुमरांव में जन्म–मृत्यु रजिस्ट्रीकरण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजितप्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नशिक्षा और लेखन में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षिका नीलम कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधिडी.के. कॉलेज में लोकतंत्र, समाज और मीडिया की नैतिकता पर एकदिवसीय परिचर्चाछुट्टियों में भी जारी रही ऑनलाइन पढ़ाई : प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी की पहल से बच्चों की सीख नहीं हुई बाधितजिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का किया विमोचनविधान परिषद सभागार में धूमधाम से मनाई गई लुईस ब्रेल की 217वीं जयंतीठंड में नन्हें बच्चों को मिली राहत, विद्यालय परिवार ने बांटी ऊनी टोपी और मोजेसंस्कार, संस्कृति व भावनाओं पर केंद्रित एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजनराज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2025 में रोहतास का परचम, वक्तृता में प्रथम स्थानगहमर में जुटे देशभर के साहित्यकार व कला प्रेमी, 11वें गोपालराम गहमरी साहित्य व कला महोत्सव का भव्य शुभारंभएनसीईआरटी के विशेष प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में सीतामढ़ी जिले की तीन शिक्षिकाओं का चयन, 21 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षण
No menu items available
BREAKING
डीएम ने जिलेवासियों को दिया मकर संक्रांति की बधाई, पतंग महोत्सव का आयोजनसड़क सुरक्षा माह अंतर्गत डीएम ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवानामकर संक्रांति व मौनी अमावस्या को लेकर डीएम ने किया घाटों का निरीक्षणडुमरांव में जन्म–मृत्यु रजिस्ट्रीकरण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजितप्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नशिक्षा और लेखन में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षिका नीलम कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधिडी.के. कॉलेज में लोकतंत्र, समाज और मीडिया की नैतिकता पर एकदिवसीय परिचर्चाछुट्टियों में भी जारी रही ऑनलाइन पढ़ाई : प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी की पहल से बच्चों की सीख नहीं हुई बाधितजिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का किया विमोचनविधान परिषद सभागार में धूमधाम से मनाई गई लुईस ब्रेल की 217वीं जयंतीठंड में नन्हें बच्चों को मिली राहत, विद्यालय परिवार ने बांटी ऊनी टोपी और मोजेसंस्कार, संस्कृति व भावनाओं पर केंद्रित एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

सभी मेन्यू देखें

Select City

लेटेस्ट अपडेट्स

डीएम ने जिलेवासियों को दिया मकर संक्रांति की बधाई, पतंग महोत्सव का आयोजन
13 hours ago
सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत डीएम ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
14 hours ago
मकर संक्रांति व मौनी अमावस्या को लेकर डीएम ने किया घाटों का निरीक्षण
2 days ago
डुमरांव में जन्म–मृत्यु रजिस्ट्रीकरण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
2 days ago
प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
4 days ago
Advertisement

अनुमंडल अस्पताल में जीविका दीदी द्वारा साफ-सफाई एवं वस्त्र धुलाई का कार्य शुरू, डीएम ने फिता काट शुभारंभ

डुमरांव. डीएम अंशुल अग्रवाल के द्वारा अनुमंडल अस्पताल में जीविका दीदी के द्वारा साफ-सफाई एवं वस्त्र धुलाई का कार्य का...

डुमरांव. डीएम अंशुल अग्रवाल के द्वारा अनुमंडल अस्पताल में जीविका दीदी के द्वारा साफ-सफाई एवं वस्त्र धुलाई का कार्य का फिता काटकर शुभारंभ किया. डीएम द्वारा बताया गया कि दिनांक 13.02.2023 को राज्य स्वास्थ्य समिति एवं जीविका के बीच अनुबंध के तहत बिहार राज्य के 38 जिलों में सदर, जिला अस्पताल एवं अनुमंडल अस्पताल में अंतवासी मरीजों के लिए वस्त्र की धुलाई एवं अस्पताल परिसर की साफ-सफाई का कार्य जीविका दीदियों द्वारा कराने का निर्णय लिया गया है.

जिसमें सभी जीविका दीदियों को देखपाल एवं पदस्थापन संकुल स्तरीय संध के द्वारा किया जाना है. डीएम द्वारा बताया गया कि जीविका एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से अस्पताल आने वाले मरीजों के लिए बेहतर साफ-सफाई एवं धुलाई की बेहतर सेवा प्रदान करना सर्वोच्च प्राथमिकता है. जीविका दीदियों द्वारा पूरे अस्पताल परिसर एवं कार्यालय की साफ-सफाई किया जायेगा.

इस कार्य का सुचारू रूप से सफल संचालन हेतु संकुल संध द्वारा 20 जीविका दीदियों को अस्पताल के साफ-सफाई व धुलाई हेतु प्रतिनियुक्त गया है. जिसमें जीविका दीदियों को रोस्टर के अनुसार तीन शिफ्ट में प्रातः 06:00 बजे से अपराहन 02:00 बजे तक, अपराहन 02:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक एवं रात्रि 09:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक कार्य करेंगी. ग्राडेन एवं ड्रेनिंग अस्पताल के परिसर के साफ-सफाई की भी जिम्मेदारी दिया गया है.

सभी जीविका दीदियां अपने रोस्टर के अनुसार अपने जिम्मेवारी का निर्वहन अच्छे से करेंगी. वस्त्र धुलाई के लिए दो जीविका दीदियों को पदस्थापित किया गया है. इनके कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु संकुल संध को नामित किया गया है. अनुमंडल अस्पताल का डीएम ने किया निरीक्षण-उद्घाटन के बाद डीएम सीधे लेबर रूम पहुंचे, जहां उन्होंने प्रसूति महिलाओं से बात कर व्यवस्था का हाल जाना.

अस्पताल प्रबंधक देवेन्द्र तिवारी से डेगू वार्ड के बारे में पुछा तो प्रबंधक ने बताया कि कुछ दिन पहले नवनिर्मित एनबीएसयू भवन के खाली पड़े वार्ड में डायरिया मरीज को रखा गया था. तत्काल उसे डेंगू वार्ड बनाया गया है. जीविका द्वारा कार्यरत सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रबंधक को निर्देशित किया.

निरीक्षण के दौरान शिकायत पेटिका के बारे में जानकारी ली. प्रबंधक ने बताया कि पेटिका में आने वाले शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाती है. डीएम ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया कि दो से तीन माह में गुणवत्ता सार्टिफिकेट अप्लाई करने को लेकर अस्पताल में छूटे हुए कार्यों को पूरा करें.

इस दौरान मौके पर डीडीसी डाॅ महेंद्र पाल, प्रभारी सिवील सर्जन डॉ शालीग्राम पांडेय, अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ गिरीश कुमार सिंह, एसडीओ राकेश कुमार, बीडीओ संदीप कुमार पाण्डेय, सीडीपीओ नीरू बाला, जीविका डीपीएम चंदन कुमार, बीपीएम अखिलेश कुमार, डाॅ अजीत किशोर, डाॅ उमेश प्रसाद, डाॅ सुमित सौरभ, डाॅ जुनैद अख्तर खान, डाॅ रश्मि कुमारी, फर्मासिस्ट संतोष कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे.

न्यूज़ डेस्क

Author at DUMRAON NEWS EXPRESS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top