आयुक्त ने वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पंचायत सरकार भवन एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाईट योजना के बैठक की समीक्षा
बक्सर। जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित होने वाले पंचायत सरकार भवन एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाईट योजना के बैठक की समीक्षा समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई।
जिला पंचायत राज पदाधिकारी बक्सर द्वारा बताया गया कि स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल बक्सर के द्वारा 49 एवं भवन निर्माण विभाग के द्वारा 36 पंचायत सरकार भवनों का निमार्ण कराया जा रहा है। जिसके विरूद्ध संबंधित कार्यकारी एजेंसी से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार अब तक 13 पंचायत सरकार भवनों के लिए भूमि उपलब्ध नहीं हो सका है।
जिला पदाधिकारी द्वारा उक्त के संबंध में असंतोष व्यक्त किया गया। साथ ही बताया गया कि पंचायत सरकार भवन सरकार की महत्वपूर्ण योजना की सूची में शामिल है। जिसके लिए भूमि उपलब्ध नहीं होना अंत्यंत ही खेदजनक स्थिति है।
विगत 19.06.2024 को बैठक आयोजित करते हुए पंचायत सरकार भवनों के लिए संबंधित कार्यकारी एजेंसी को अनापति प्रमाण पत्र एवं नजरी नक्शा उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया है। विभाग के द्वारा पंचायत सरकार भवन के लिए लगातार समीक्षा किया जा रहा है।
संबंधित अंचलाधिकारियों के साथ पंचायतवार भूमि की उपलब्धता के संबंध में समीक्षा करते हुए दो दिनों के अंदर मानक के अनुरूप भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश सभी अंचलाधिकारियों को दिया गया। जिसकी समीक्षा भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर/डुमराँव एवं अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर/डुमराँव द्वारा की जायेगी। अपर समाहर्ता बक्सर उक्त कार्य का पर्यवेक्षण करते हुए पंचायत सरकार भवन हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।