गंगा दशहरा एवं निर्जला एकादशी को लेकर डीएम ने किया रामरेखा घाट का निरीक्षण

बक्सर। आगामी गंगा दशहरा स्नान एवं निर्जला एकादशी स्नान को लेकर पर आवश्यक तैयारियों के संदर्भ में बुधवार को अंशुल अग्रवाल, जिला पदाधिकारी के द्वारा रामरेखा घाट का निरीक्षण किया गया।
गंगा नदी में घटते जल स्तर के कारण घाटों के किनारे अत्यधिक गड्ढा होने के कारण कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बक्सर को सैंड बैग रखवाने का निर्देश दिया गया। दिनांक 16 जून 2024 को गंगा दशहरा स्नान एवं 17 जून 2024 को निर्जला एकादशी के अवसर पर सभी घाटों की पर्याप्त साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया।
साथ ही रामरेखा घाट पर कंट्रोल रूम बनाने का भी निर्देश दिया गया।भीड़ को देखते हुए आकस्मिक द्वार (Emergency Exit) चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सीसीटीवी कैमरे का अधिष्ठापन करने को कहा गया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा चरित्रवन में अवस्थित मोक्ष धाम का निरीक्षण किया गया।
जिला प्रशासन के सहयोग से मोक्ष धाम में बना रहे विद्युत शवदाह गृह के कार्यों में काफी तेजी आई है। मोक्ष धाम में बनाए जा रहे विद्युत शवदाह गृह को विभागीय नियमानुसार, गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण कराने हेतु परियोजना निदेशक बुडको को निर्देशित किया गया इसके साथ साथ मोक्ष धाम में पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर को उक्त कार्यों का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

