गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की देखभाल को लेकर दी गई कई जानकारियां
डुमरांव. मातृ-शिशु मृत्युदर में कमी लाने के उद्देश्य व गर्भवती माताओं को कुपोषण से बचाने के लिए प्रखंड के विभिन्न प्रखंडों में गर्भवती महिलाओं का गोद भराई कार्यक्रम आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित किए गए. इस दौरान गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की देखभाल को लेकर कई जानकारियां भी दी गई.
]नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 मच्चछरहट्टा गली स्थित कोड संख्या 10 पर महिला पर्यवेक्षिका फिरोजा बानों की उपस्थिति में पोषक क्षेत्र के निकी कुमारी पति सोनू यादव का गोदभराई उत्सवी महौल में हुआ.
महिला पर्यवेक्षिका ने कहां कि गोद भराई का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दिनों में बेहतर पोषण की जरूरत के बारे में गर्भवती महिलाओं को अवगत कराना है. वहीं सीडीपीओ नीरू बाला ने बताया कि माता एवं गर्भस्थ शिशु के बेहतर स्वास्थ्य एवं प्रसव के दौरान होने वाली संभावित जटिलताओं में कमी लाने के लिए गर्भवती के साथ परिवार के लोगों को भी अच्छे पोषण पर ध्यान देना चाहिए.
बेहतर पोषण एक स्वस्थ बच्चे के जन्म में सहायक होने के साथ गर्भवती महिलाओं में मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी भी लाता है. मौके पर संजू देवी, सहायिका अशोस्ता देवी सहित अन्य उपस्थित रहें.