बिहार भाजपा संगठन मंत्री भीखु भाई दलसानिया ने दिया विजय संकल्प का मूल मंत्र

डुमरांव. छठिया पोखरा पर बिहार भाजपा संगठन मंत्री भीखु भाई दलसानिया का आगमन हुआ, जिनका भाजपा कार्यकर्ताओं एवं संगठन के लोगों ने जोरदार स्वागत किया. संगठन मंत्री ने अपने कार्यकर्ताओं को विजय संकल्प का मूल मंत्र प्रदान किया.
सभी कार्यकर्ताओं को बताया कि यह देश का चुनाव है, इस देश के चुनाव में सभी को एकजुट होकर विजय श्री के मंत्र के साथ जोर-शोर से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए लग जाना है. एक एक वोट महत्वपूर्ण है. एक भी वोट मतदाताओं का छूटे ना, इसकी हर कार्यकर्ताओं को चिंता करनी है.
सभी को बूथ तक ले जाकर अवश्य मतदान करना है. यह चुनाव महत्वपूर्ण चुनाव है. इस चुनाव के बाद देश में नए परिवर्तन के साथ देश विश्व गुरु बनने के रास्ते पर अग्रसर है. मौके पर बिहार भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ संयोजक ओमप्रकाश भुवन, भाजयुमो प्रदेश प्रभारी दुर्गेश सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि परमा यादव,
चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता, बलराम पांडे, युवा भाजपा नेता सह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सोनू राय, वार्ड पार्षद विजय, निराला, श्याम शर्मा, टिंकू सिंह के साथ भाजपा कार्यकर्ता दया प्रसाद, सुनील सिद्धार्थ, मंतोष सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, अभिषेक प्रसाद, चंदन, प्रेम सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता एवं संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहें.