डुमरांव. पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रेलयात्री कल्याण समिति डुमरांव शाखा की मासिक समीक्षात्मक बैठक रेलवे स्टेशन के समीप शाखा कार्यालय में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष मुन्ना यादव तथा संचालन रामबाबू कुशवाहा ने किया.
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुधीर कुमार सिंह तथा प्रवक्ता इमरान खान विशेष रूप से शामिल थे. बैठक में विगत माह के कार्यों की गहन समीक्षा के साथ आगामी माह के लिए वृहत कार्ययोजना तैयार की गई. अंत में सर्वसम्मति से कई बिंदुओं पर निर्णय लिया गया.
जिसमें चुनाव बाद विशाल एकदिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया. पटना-मथुरा-कोटा, पटना कुर्ला एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस का स्टेशन पर नियमित ठहराव करने की मांग की गई. स्टेशन पर रेलयात्रियों की मुलभुत सुविधाओं जैसे पेयजल की समस्या, यात्री शेड की समस्या, शौचालय की समस्या, साफ सफाई की समस्या, बैठने की समस्या को तंदुरुस्त करने की मांग की गई.
स्टेशन से अवैध भेंडरो, अवैध अतिक्रमणों, स्टेशन से बाहर जाम की समस्या से निजात दिलाने, स्टेशन पर टिकट काउंटर और रिजर्वेशन काउंटर को दलालों से मुक्त करने, प्लेटफार्म पर एक अतिरिक्त चौड़ा फुट ओवरब्रिज शेड, दानापुर रेल मंडल में सभी पैसेंजर गाड़ियों को समय से परिचालन सुनिश्चित करने तथा अवैध भेंडरो से पैसेंजर गाड़ियों को मुक्त करने की मांग की गई.
बैठक में हरे राम ठाकुर, तेज नारायण पांडेय, परशुराम प्रसाद, भुवर सिद्दीकी, ललन राय, पंकज गोस्वामी, शिवजी तिवारी,राम गोविंद राय, वीरेन्द्र कुमार, चन्द्रमा प्रसाद, कमल चौरसिया सहित अन्य लोग मौजूद थे.