डुमरांव. वैशाखी पुर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध का जन्म, उन्हें ज्ञान की प्राप्ति एवं प्रत्येक वर्ष बुद्ध पुर्णिमा आयोजित की जाती है. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में भगवान बुद्ध को योग शिक्षक डा. संजय कुमार सिंह द्वारा योग के माध्यम से याद किया गया.
योग में शामिल प्राचार्य विवेक मौर्य ने बताया की भगवान बुद्ध का जीवन हर किसी के लिए प्रेरणादाई है. इनके जीवन दर्शन से हमें शांति, सदभाव, त्याग, अहिंसा एवं संयम जैसे गुणों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है. उनका जीवन हम सभी के लिए आदर्श है. भगवान बुद्ध के बताये हुए मार्ग पर चलकर मनुष्य सम्यक और संतुलित जीवन यापन करने में सक्षम हो सकता है.
योग शिक्षक ने प्रार्थना कराते हुए बताया की भगवान बुद्ध का संदेश हमें सत्य, अहिंसा, प्रेम, करुणा और शांति के मार्ग पर चलकर मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देता है. उनके द्वारा निर्देशित मार्ग जीवन को सही और सार्थक दिशा प्रदानकर्ता है.
आज विश्व समुदाय जिन अनेकानेक समस्याओं का सामना कर रहा है. उनका सामाधन भी भगवान बुद्ध के दर्शन एवं उपदेशों में निहित है. हम सभी को भगवान बुद्ध के सिध्दांत को अपने जीवन में आत्मसात कर सामाजिक समरस्ता में अहम योगदन देने का संकल्प लेना चाहिए.
मौके पर राम कुमारी देवी, रीता, खुशी, ऊषा किरण सिंह, आनंदा सिंह, बबिता, दुर्गावती, ईनू, ऊषा, नीतू, एकता, किरण शर्मा, ममता मौर्य, बेबी, अजय, रमेश, संजय कुमार सिंह, विवेक सहित सैकड़ों लोग अपस्थित होकर भगवान बुद्ध को याद किया.