डुमरांव. जिले के 150 गांव में किशोर एवं किशोरी मंडल बना कर लोगों को बाल विवाह के प्रति जगरूक किया जा रहा है. प्रखंड को बाल विवाह मुक्त गांव बनाने को लेकर निरंतर अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन, नई दिल्ली एवं दिशा एक प्रयास, बक्सर के बैनर तले चलाया जा रहा है.
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत गांव में किशोर एवं किशोरी क्लब की शुरुआत की गई है. जिसके तहत रजडीहा, मिश्रवलीया, करूअज, आमसारी आदि गांव में किशोर एवं किशोरी समूह के सहयोग से बैठक आयोजित की गई. जिसके तहत एक समूह में लगभग 21-21 किशोर एवं किशोरी को शामिल किया गया है.
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के सदस्य संजय कुमार सिंह ने बताया की बाल विवाह, बल श्रम, बाल व्यापार जैसे अपराध को रोकने के लिए रणनीति बनाकर इस अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है. गांव में कहीं भी बाल विवाह ना हो. इसके लिए पंचायत, मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, प्रशासन, आशा और स्वास्थ्य कर्मी सहित अन्य विभाग समन्वय से इस प्रथा को समाप्त करने के लिए जागरूकता अभियान को चलाया जा रहा है.
मौके पर सदस्य शत्रुधन, शिक्षिका ज्योति कुमारी, पूजा कुशवाहा, जया कश्यप, प्रियका वर्मा, खुशी, पूजा, श्यामाली, मीनू, मुन्नी, निशा, प्रीति, नेहा, लक्ष्मी, आरती, सोनम, राजकुमारी, कुमकुम, ऊषा सहित अन्य किशोर भी मौजूद रहंे.