राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में त्रिपर्णा जाना ने दिखाई प्रतिभा, किया अपने जिले का नाम रौशन

डुमरांव। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली ने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया। परीक्षा परिणाम आते जिले के मेधावी विद्यार्थियों के अभिभावक एवं विद्यालय प्रशासन की खुशी देखते ही बनती थी।
माध्यमिक बोर्ड के राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में बक्सर की प्रतिभावान छात्रा त्रिपन्ना जाना ने 500 पूर्णाक के परीक्षा में कल 488 अंक प्राप्त करके जिला के सर्वश्रेष्ठ प्राप्तांक में अपना नाम दर्ज करने में सफल रही। माता सुबारना जाना, पिता तपस कुमार जाना ने बताया कि उनकी दो बेटी है, दोनों के अध्ययन पर परिवार का विशेष ध्यान होता है।
आगे चलकर वह अपने परिवार का नाम देश स्तर पर रोशन करने के लिए कठिन तपस्या करना चाहती है। इंजीनियर बन वह देश सेवा में लगाना चाहती है। बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के सदस्य प्रमोद कुमार चौबे, डॉ मनीष कुमार शशि, अनीता यादव, पम्मी राय, ऋतु श्रीवास्तव, विकास कुमार, ब्रजेश राय, धनंजय इत्यादि ने बताया कि वह विगत गणित परीक्षा में राज्य स्तर पर पुरस्कृत हो चुकी है, वह लगातार, अनवरत प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाती रही है।
डीएवी, बक्सर की छात्रा ने विद्यालय का नाम जिला स्तर पर रोशन किया। विद्यालय प्रशासन भी अपने मेधावी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते दिखा। डुमरांव के मूल निवासी विद्यार्थी श्रेयांश श्रीवास्तव, पिता संजय श्रीवास्तव, माता संध्या श्रीवास्तव लाला टोली ने माध्यमिक परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए शहर का नाम बैंगलोर में भी ऊंचा किया। कुल 97.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए अपने प्रतिभा का लोहा बनवाया।