वाहन जांच में वाहनों पर लगें राजनीतिक पार्टियों के बैनर, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के बोर्ड हटे

दो बस सहित एक दर्जन से उपर बाइक पर कुल 1,02,500 रुपयों का जुर्माना वसूला
डुमरांव. बुधवार को एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व व प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अनिशा राणा की उपस्थित में आचार संहिता के अनुपालन को लेकर विष्णु मंदिर के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसी क्रम में दो दिनों के भीतर एसडीपीओ नेतृत्व में चलाए गए वाहन जांच में 1,75,500 रुपयों का जुर्माना वसूला गया.
इस दौरान एसडीपीओ और प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष ने बुधवार कोे विष्णु भगवान मंदिर के समीप वाहन जांच अभियान चलाकर दो बस सहित एक दर्जन से अधिक बाइक पर कुल 1,02,500 रुपयों का जुर्माना वसूला. जांच के दौरान एक पर चार लोग सवार थे, जो युट्बर थे. वो अपने शरीर में हरे हरे पता लगाए थे. एक लड़का ने लड़की का डेªस पहना था.
अचानक एसडीपीओ ने बाइक को रोका, तो देखने के लिए लोगांे की भीड़ लग गई वहीं मंगलवार की रात्रि नया भोजपुर ओपी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने मंगलवार को भोजपुर अंडरपास के समीप वाहन जांच अभियान चलाकर 55,000 और गुरुवार के वाहन जांच अभियान में कुल 18,000 रुपयों का जुर्माना वसूला है.
एसडीपीओ इस बाबत बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसको लेकर अनुमंडल क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के साथ आचार संहिता के नियमों का पालन भी कराया जा रहा है.
बुधवार को चलाए गए जांच अभियान में एसडीपीओ ने कई वाहनों पर लगे राजनीतिक पार्टियों के बैनर, अध्यक्ष उपाध्यक्ष के बोर्ड हटवाए. उन्होंने कहां कि मतगणना समाप्त होने तक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 में प्रदत्त शक्तियों के अनुसार
किसी भी व्यक्ति द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो कानूनी कारवाई की जाएगी. आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को क्षेत्र में असामजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. इसी क्रम में क्षेत्र में प्रतिदिन जांच अभियान चलाया जा रहा है.