डुमरांव. डीके कालेज परिसर से नया भोजपुर, विश्वनाथ कालोनी, आदर्श नगर कालोनी होते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान कार्यक्रम पदाधिकारी डा रमेश कुमार यादव एवं विकसित भारत नोडल पदाधिकारी डा. पूनम भौर्या द्वय के नेतृत्व में महाविद्यालय के स्वयंसेवकों, शिक्षक व कर्मचारियों की सहभागिता में एक मतदान को लेकर जागरुकता रैली निकाली गई.
जिसमें ग्रामीणों एवं नागरिकों को घर-घर जाकर इसके महत्व को बताया गया तथा वोट के अधिकार एवं महत्व को नवमतदाताओं को इसकी महत्ता से अवगत कराया गया. सभी ने शपथपूर्वक इसमें अपनी सहभागिता निभाई. इसमें डा. अरविन्द कुमार सिंह, डा उषा रानी, डा रमेन्द्र कुमार सिंह, अवनीश कुमार सिंह, डा अब्दूल कैश डा विरेन्द्र प्रसाद, डा राधिका रमण सिंह,
डा विनोद कुमार सिंह, डा मनोज कुमार सिंह तथा अखिलेश्वर सिंह, मनोज कुमार सिंह, विकास रंजन और स्वयंसेवकों में जयकुमार राय, अभिनव राज, कौशिक, डिंपल, जावेद, बिट्टू, पूजा, निशु, अमिषा, भव्या, प्रिया, राज प्रतीक आदि ने स्लोगनों के साथ बढ़-चढ़ कर रैली में भाग लिया.
