आवेदक ने 5 नामजदों के खिलाफ दर्ज कराई थी 15 जनवरी 2024 को प्राथमिकी
डुमरांव. शनिवार को नया भोजपुर ओपी थाना में पदभार ग्रहण करते ही ओपी थानाध्यक्ष मनीष कुमार एक्शन मोड में दिख रहे हैं. बता दें कि नावाडेरा के निषाद टोले में शराब बिक्री रोकने पर महिला व एक युवक को चाकू मारने के मामले में नामजद दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी नावाडेरा के निषाद टोले से ही हुई. मामले में नामजद शेष अन्य तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
पकड़े गए अभियुक्तों में राधेश्याम चौधरी व बबलू चौधरी, दोनों पिता प्रभुनाथ चौधरी शामिल है. घटना पूर्व में 15 जनवरी को हुई थी, जहां दो दिन बाद आवेदक मनीष कुमार चौधरी ने थाने में 5 नामजदों के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. बता दें कि निषाद टोला शुरू से शराब तस्करी व बिक्री का केंद्र रहा है. पुलिस के पहल पर गांव के कुछ युवाओं ने टीम बनाकर गांव में शराब की बिक्री बंद कराने का कदम उठाया.
इसके लिए गांव में व्यापक पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जाने लगा. शराब तस्करों को यह पहल रास नहीं आई और शराब तस्कर जागरूकता टीम के एक सदस्य मनीष कुमार चौधरी के साथ उलझ गए. समीप पोखरे के पास शराब तस्करों ने मनीष का मोबाइल और सिम तोड़कर फेंक दिया.
वहीं कुछ देर बाद जान बचाकर घर आए मनीष के घर पहुंचकर तस्कर उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगे. मनीष की मां माधुरी देवी पति उमेश चौधरी एवं चचेरा भाई राम चौधरी, पिता घुरूल चौधरी बीच बचाव के लिए गए, तभी तस्करों ने मां माधुरी को शरीर पर चाकू से वार कर जख्मी कर दिया. इस दौरान चचेरा भाई को भी पीठ में चाकू मार दिया था.
घटना के बाद कुल 5 नामजदों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें करीब एक माह बाद कारवाई करते हुए पुलिस ने 2 अभियुक्तों को धर दबोचा है. तीन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है. मामले में दो गिरफ्तारी की पुष्टि ओपी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने की.