BREAKING NEWS
डीएम ने जिलेवासियों को दिया मकर संक्रांति की बधाई, पतंग महोत्सव का आयोजनसड़क सुरक्षा माह अंतर्गत डीएम ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवानामकर संक्रांति व मौनी अमावस्या को लेकर डीएम ने किया घाटों का निरीक्षणडुमरांव में जन्म–मृत्यु रजिस्ट्रीकरण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजितप्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नशिक्षा और लेखन में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षिका नीलम कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधिडी.के. कॉलेज में लोकतंत्र, समाज और मीडिया की नैतिकता पर एकदिवसीय परिचर्चाछुट्टियों में भी जारी रही ऑनलाइन पढ़ाई : प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी की पहल से बच्चों की सीख नहीं हुई बाधितजिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का किया विमोचनविधान परिषद सभागार में धूमधाम से मनाई गई लुईस ब्रेल की 217वीं जयंतीठंड में नन्हें बच्चों को मिली राहत, विद्यालय परिवार ने बांटी ऊनी टोपी और मोजेसंस्कार, संस्कृति व भावनाओं पर केंद्रित एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजनराज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2025 में रोहतास का परचम, वक्तृता में प्रथम स्थानगहमर में जुटे देशभर के साहित्यकार व कला प्रेमी, 11वें गोपालराम गहमरी साहित्य व कला महोत्सव का भव्य शुभारंभएनसीईआरटी के विशेष प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में सीतामढ़ी जिले की तीन शिक्षिकाओं का चयन, 21 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षण
No menu items available
BREAKING
डीएम ने जिलेवासियों को दिया मकर संक्रांति की बधाई, पतंग महोत्सव का आयोजनसड़क सुरक्षा माह अंतर्गत डीएम ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवानामकर संक्रांति व मौनी अमावस्या को लेकर डीएम ने किया घाटों का निरीक्षणडुमरांव में जन्म–मृत्यु रजिस्ट्रीकरण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजितप्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नशिक्षा और लेखन में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षिका नीलम कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधिडी.के. कॉलेज में लोकतंत्र, समाज और मीडिया की नैतिकता पर एकदिवसीय परिचर्चाछुट्टियों में भी जारी रही ऑनलाइन पढ़ाई : प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी की पहल से बच्चों की सीख नहीं हुई बाधितजिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का किया विमोचनविधान परिषद सभागार में धूमधाम से मनाई गई लुईस ब्रेल की 217वीं जयंतीठंड में नन्हें बच्चों को मिली राहत, विद्यालय परिवार ने बांटी ऊनी टोपी और मोजेसंस्कार, संस्कृति व भावनाओं पर केंद्रित एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

सभी मेन्यू देखें

Select City

लेटेस्ट अपडेट्स

डीएम ने जिलेवासियों को दिया मकर संक्रांति की बधाई, पतंग महोत्सव का आयोजन
10 hours ago
सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत डीएम ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
11 hours ago
मकर संक्रांति व मौनी अमावस्या को लेकर डीएम ने किया घाटों का निरीक्षण
1 day ago
डुमरांव में जन्म–मृत्यु रजिस्ट्रीकरण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
1 day ago
प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
4 days ago
Advertisement

नालंदा : बिहार में भाजपा की नहीं नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है : शाहनवाज हुसैन

राजद थी सरकार में तो तनाव था, बीजेपी आयी है तो सौहार्द आयेगा बिहारशरीफ (अविनाश पांडेय)। भाजपा नेता एवं पूर्व...

राजद थी सरकार में तो तनाव था, बीजेपी आयी है तो सौहार्द आयेगा

बिहारशरीफ (अविनाश पांडेय)। भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि बिहार में भाजपा की नहीं नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि सरकार में जब राजद थी तब तनाव था। भाजपा आई है तो सौहार्द कायम होगा।

रविवार को बिहारशरीफ सर्किट हाउस में पत्रकारों से मिलने के दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमारे पुराने साथी हैं। हम लोग उनके साथ मिलकर काम करेंगे। बिहार में सरकार के द्वारा दिए जा रहे सरकारी नौकरी के सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहां कि मुख्यमंत्री के बगैर किसी तरह का कोई सरकारी कार्य किसी भी राज्य में पूर्ण नहीं होता है ऐसे में हाल के दिनों में जितनी भी सरकारी नौकरियां दी गई।

उसमें 100 फ़ीसदी बिहार के मुख्यमंत्री का योगदान रहा है। इसका क्रेडिट अगर कोई लेता है तो यह वही वाली बात हो गई कि माल महाजन का और मिर्जा खेले होली। सरकार में सभी तरह का निर्णय कैबिनेट में होता है सामूहिकता से होता है। उन्होंने कहा कि जितनी भी नौकरियां मिली हैं वह बीजेपी के वक्त ही सामूहिक कैबिनेट का निर्णय था।

अब इथानाल प्लांट बिहार में जो दो लगे उसमें नीतीश जी के साथ  तत्कालीन उद्योग मंत्री ने किया। तो प्लांट के उद्घाटन में उद्योग मंत्री क्यों आए ? जो एथेनॉल प्लांट लगे उसमें हमारा रोल था कि नहीं था। तो फिर क्यों आए थे।  उद्योग मंत्री कहते कि नहीं नहीं मैं नहीं जाऊंगा यह तो शाहनवाज साहब ने किया है। ऐसे नहीं होता है। 

लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की खुशी में शाहनवाज हुसैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित जदयू, रालोसपा बीजेपी के नेताओं को बधाई देते हुए मिठाइयां खिलायी। उन्होंने इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दिया। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार रोजगार यानि नौकरी देने वाला राज्य बनेगा ।

उनके एनडीए में आते ही इंडी एलायंस समाप्त हो गया है । जब इंडी की नींव रखने वाले ही बाहर चले आए तो यह ध्वस्त हो गया। अब ध्वस्त गठबंधन के मलबें की छ्त से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कांग्रेस को आईना दिखा रही है। ऐसे में इंडी रह कहां गया । बिहार की जनता ने एनडीए गठबंधन को ही वोट दिया था लेकिन 17 माह पहले आरजेडी ने घुसपैठ कर लिया था।

अब घुसपैठिएं को बाहर कर दिया गया है।  अब नीतीश कुमार फिर से एनडीए में आ गए है। गिले शिकवे दूर हो गए है।  हम गले लगते ही पुराने मतभेद भूल गए है । 17 माह पहले यहां कार्बन डाई ऑक्साइड आ गया था, अब चला गया है। ऑक्सिजन आ गया है। वंदे भारत वाली डबल इंजन की सरकार आ गई है। यह सरकार तेज गति से चलेगी ।

उन्होंने असदुद्दीन ओवेसी को भड़काओ भाई जान की संज्ञा दी है। कहा कि ओवैसी खुद सुरक्षा में रहते हैं। दूसरों को सुरक्षा क्या देंगे। उनका भाषण हमेशा ही भड़काऊ रहता है। वह हैदराबाद के गलियों के नेता हैं और कुछ नहीं। एनडीए के साथ कैसे वापस आए नीतीश कुमार राष्ट्रीय प्रवक्ता ने नीतीश की एनडीए में एंट्री बंद के सवाल पर कहा कि जब बर्लिन की दीवार टूट सकती है ।

दो भाईयों के बीच जब दीवार खड़ी हो जाती है लेकिन जब दिल मिल जाते है तो दीवार टूट जाती है ।अब हम मिल गए तो इसमें गलत क्या है। यह स्वभाविक है । विरोधी कुछ भी बोले फर्क नही पड़ता है। बिहार में रोजगार और उद्योग की रफ्तार होगी तेजहम सब एकजुट है अब काम करने का वक्त है। मंत्रीमंडल में विभागों का बंटवारा हो गया है ।

अब पंचायत से लेकर देश तक एनडीए मजबूत है। यह अभी शुरूआत है ।जमीनी स्तर तक एनडीए का कार्यक्रम चलेगा। साथ ही बिहार में रोजगार और उद्योग की रफ्तार तेज होगी । हम सबका एक लक्ष्य 2024 में नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है ।लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने का स्वागत किया।

उन्होने बीजेपी के वरिष्ठतम नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने का स्वागत किया. कहा कि उन्हे भारत रत्न मिलना ईमानदारी और राजनीतिक शुचिता का सम्मान है। यह उनका ही सम्मान नही बल्कि देश और जनता का भी सम्मान है. इस सम्मान से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। इस सम्मान के लिए वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है।

बदलती सरकार के साथ बिहार में बदलाव की आस बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए विशेष है। उनके लिए बिहार बेहद खास और विकसित राज्य है।

उन्हें सिर्फ विकास की दिशा में आगे बढ़ाना है, और यह काम एनडीए सरकार करेगी। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ई रविशंकर प्रसाद सिंह, अविनाश मुखिया, जदयू जिलाध्यक्ष मोहम्मद अरशद, भाजपा नेता डॉ अविनाश कुमार, शैलेंद्र कुमार आदि सभी एनडीए के नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।

न्यूज़ डेस्क

Author at DUMRAON NEWS EXPRESS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top