BREAKING NEWS
अपर समाहर्ता ने किया एमपी हाई स्कूल में चल रहे मतदान कर्मियों के प्रथम प्रशिक्षण का निरीक्षणशांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के आधार हैं सेक्टर पदाधिकारी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारीअंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्राथमिक विद्यालय मिल टोला में चेतना सत्र के साथ उत्साहपूर्ण कार्यक्रमउत्क्रमित मध्य विद्यालय बैकुंठपुर में POCSO एक्ट प्रशिक्षण एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजितमध्य विद्यालय रसीदपुर दियारा में बच्चों ने लगाया पानीपुरी स्टॉल, सीखा खरीद-बिक्री और मुद्रा का महत्वआँगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण-माह अन्तर्गत कार्यक्रम के साथ-साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रमजिले में 06 नवंबर 2025 को मतदान करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान में आई तेजीजीविका दीदियों ने मेहंदी और शपथ कार्यक्रम से दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेशवायरल गुरु अरविंद कुमार नायक ने बच्चों के साथ खाया मिड-डे-मील, भोजन की गुणवत्ता की की जांचब्रह्मपुर बीएन हाई स्कूल स्थित डिस्पैच सेंटर का निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने किया निरीक्षणजीविका दीदियों ने रंगोली एवं मतदाता शपथ के माध्यम से किया जागरूकबक्सर जिले में 06 नवंबर 2025 को मतदान करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान में तेजीएमपी उच्च विद्यालय में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित, 100 मीटर बालक वर्ग में रोहित अव्वलशिक्षा और संस्कृति का संगम : खेल की घंटी में बच्चों ने जाना जम्मू–कश्मीर की विविधताकोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया समीक्षा बैठक
No menu items available
BREAKING
अपर समाहर्ता ने किया एमपी हाई स्कूल में चल रहे मतदान कर्मियों के प्रथम प्रशिक्षण का निरीक्षणशांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के आधार हैं सेक्टर पदाधिकारी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारीअंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्राथमिक विद्यालय मिल टोला में चेतना सत्र के साथ उत्साहपूर्ण कार्यक्रमउत्क्रमित मध्य विद्यालय बैकुंठपुर में POCSO एक्ट प्रशिक्षण एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजितमध्य विद्यालय रसीदपुर दियारा में बच्चों ने लगाया पानीपुरी स्टॉल, सीखा खरीद-बिक्री और मुद्रा का महत्वआँगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण-माह अन्तर्गत कार्यक्रम के साथ-साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रमजिले में 06 नवंबर 2025 को मतदान करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान में आई तेजीजीविका दीदियों ने मेहंदी और शपथ कार्यक्रम से दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेशवायरल गुरु अरविंद कुमार नायक ने बच्चों के साथ खाया मिड-डे-मील, भोजन की गुणवत्ता की की जांचब्रह्मपुर बीएन हाई स्कूल स्थित डिस्पैच सेंटर का निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने किया निरीक्षणजीविका दीदियों ने रंगोली एवं मतदाता शपथ के माध्यम से किया जागरूकबक्सर जिले में 06 नवंबर 2025 को मतदान करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान में तेजी

सभी मेन्यू देखें

Select City

लेटेस्ट अपडेट्स

अपर समाहर्ता ने किया एमपी हाई स्कूल में चल रहे मतदान कर्मियों के प्रथम प्रशिक्षण का निरीक्षण
2 days ago
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के आधार हैं सेक्टर पदाधिकारी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी
2 days ago
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्राथमिक विद्यालय मिल टोला में चेतना सत्र के साथ उत्साहपूर्ण कार्यक्रम
3 days ago
उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैकुंठपुर में POCSO एक्ट प्रशिक्षण एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
3 days ago
मध्य विद्यालय रसीदपुर दियारा में बच्चों ने लगाया पानीपुरी स्टॉल, सीखा खरीद-बिक्री और मुद्रा का महत्व
3 days ago
Advertisement

वैशाली : जलालपुर के लोग ही अब बनाएंगे पंचायत के विकास की रूप रेखा

वैशाली। विदित हो कि वैशाली जिले का लालगंज आकांक्षी प्रखंड है, नीति आयोग के आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम के अंर्तगत वैशाली...
  • लालगंज के सभी पंचायत में प्लानिंग फैसिलिटेशन टीम का गठन किया जाएगा

वैशाली। विदित हो कि वैशाली जिले का लालगंज आकांक्षी प्रखंड है, नीति आयोग के आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम के अंर्तगत वैशाली जिले के लालगंज प्रखण्ड को चिन्हित किया गया है। इसी कड़ी में लालगंज के जलालपुर पंचायत में ग्राम पंचायत प्लानिंग फैसिलिटेशन टीम की बैठक पंचायत के मुखिया सुधांशु कुमार, लालगंज प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी पुलक कुमार, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार के अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक को पीरामल फाउंडेशन जो जिला प्रशासन की सहयोगी संस्था है के द्वारा फैसिलिटेट किया गया। पीरामल फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक कुमार अभिषेक के द्वारा बताया गया की हर पंचायत को अपना डेवलपमेंट प्लान बनाना होता है, एवम इसे बनाने के पहले आवश्यक है कि पंचायत में ग्राम पंचायत प्लानिंग फैसिलिटेशन टीम का गठन किया जाए।

आज इस बैठक में इसी टीम का गठन करने हेतू बैठक बुलाई गई है। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया की लालगंज प्रखंड के सभी पंचायत में प्लानिंग फैसिलिटेशन टीम का गठन किया जाएगा। जलालपुर पंचायत के मुखिया सुधांशु कुमार ने बताया की प्रखंड का यह पहला पंचायत है जलालपुर जहां ग्राम पंचायत प्लानिंग फैसिलिटेशन टीम का गठन किया जा रहा है और अब इस कमिटी की बैठक हर माह आयोजित की जायेगी।

बैठक में पिरामल फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक कुमार अभिषेक ने प्रशिक्षण में बताया की आज जब यह ग्राम पंचायत प्लानिंग फैसिलिटेशन टीम का गठन कर दिया गया है, जिसमे पंचायत के वार्ड सदस्य, आंगन वाड़ी सेविका, आशा, ए एन एम, पंचायत के विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक,पंचायत सचिव, किसान सलाहकार, सी एच ओ, प्रखंड, पंचायत के प्रबुद्ध लोग और आमजनों से मिलकर बना है।

अब यही टीम पंचायत का ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान बनाएगी और इसे ई-स्वराज पोर्टल पे अपलोड किया जायेगा। इसके तहत लोकल सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल के दो थीम स्वस्थ पंचायत एवं चाइल्ड फ्रेंडली पंचायत का चयन किया गया है। उन्होने बताया की अब इसी तरीके से लालगंज प्रखंड के सभी पंचायतों में कार्य करने की योजना है l

बैठक में पंचायत के लगभग सौ से अधिक आम जन, प्रखंड और पंचायत के प्रतिनिधि एवम पीरामल फाउंडेशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

अभय कुमार

Author at DUMRAON NEWS EXPRESS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top