विद्यालय में मौजूद संसाधनों का होनी चाहिए उपयोग, कंप्यूटर की जनकारी देने संबंधित दिया आदेश
डुमरांव. पुराना भोजपुर और रामपुर मठिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय में मंगलवार को शिक्षा संवाद का कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि एसपीजीआरओ, डुमरांव धनंजय त्रिपाठी और बीडीओ संदीप कुमार पांडेय उपस्थित रहंे. कार्यक्रम में पीएचसी प्रभारी डा. आरबी प्रसाद, डीपीओ रजनीश उपाध्याय, नया भोजपुर ओपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, महिला पर्यवेक्षिका रीता कुमारी सहित अन्य मौजूद रहें.
कार्यक्रम में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री साइकिल योजना, सात निश्चय, किशोरी स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी उपस्थित छात्र-छात्राओं व उनके परिजनों को दी गई. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं से वार्ता कर समस्याओं से अधिकारी रूबरू हुए. संबोधित करते हुए एसपीजीआरओ ने कहां कि ये योजनाएं जो बच्चों को समझाई जा रही है, वो बच्चों को समझ भी आए इस पर हमें कार्य करने की जरूरत है.
एसपीजीआरओ ने कहां कि अभी यहां कई बच्चियां ऐसी बैठी है, जिनको देखने से ही यह लगता है कि इन्होंने कभी कंप्यूटर छुआ तक नहीं. उन्होंने कंप्यूटर कक्ष के कर्मी से सभी छात्रा को कंप्यूटर के बेसिक जानकारी देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहां कि एक महिने के अंदर छात्राओं को कितना ज्ञान हुआ, उसकी समीक्षा करने वो स्वयं पहुंचेंगे. छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए बीडीओ ने कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में पैसा बाधक नहीं है.
सरकार द्वारा छात्रवृति और पोशाक से लेकर सिविल सर्विसेज की तैयारी तक हर प्रकार के ऋण उपलब्ध है. उन्होंने कहां शिक्षा संवाद के अलावे भी इन योजनाओं पर बात होती रहनी चाहिए, ताकि छात्र-छात्राएं स्वयं अपने भविष्य का रास्ता तय कर सकें. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विमल कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में छात्रा, अभिभावक सहित अन्य उपस्थित रहें. वहीं रामपुर मठिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय में आयोजित शिक्षा संवाद में जे एस पांडेय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, बक्सर,
बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ रोहिणी कुमारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विजय कुमार तिवारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विभा कुमारी, बीपीएम निर्भय कुमार, महिला पर्यवेक्षिका फिरोजा बानो, बीआरपी दिप्ति पांडेय के अलावे प्रभारी एचएम मदन गोपाल पांडेय, अरूण कुमार, शिवशंकर, जितन सिंह, जितेंद्र कुमार, अजय कुमार, आंजेनय ओझा, फणेंद्र कुमार, बरमेश्वर नाथ सिंह, राजेश, राहुल, निरंजन के अलावे बच्चों के अभिभावक, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनुराग मिश्रा ने किया.