BREAKING NEWS
प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नशिक्षा और लेखन में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षिका नीलम कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधिडी.के. कॉलेज में लोकतंत्र, समाज और मीडिया की नैतिकता पर एकदिवसीय परिचर्चाछुट्टियों में भी जारी रही ऑनलाइन पढ़ाई : प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी की पहल से बच्चों की सीख नहीं हुई बाधितजिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का किया विमोचनविधान परिषद सभागार में धूमधाम से मनाई गई लुईस ब्रेल की 217वीं जयंतीठंड में नन्हें बच्चों को मिली राहत, विद्यालय परिवार ने बांटी ऊनी टोपी और मोजेसंस्कार, संस्कृति व भावनाओं पर केंद्रित एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजनराज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2025 में रोहतास का परचम, वक्तृता में प्रथम स्थानगहमर में जुटे देशभर के साहित्यकार व कला प्रेमी, 11वें गोपालराम गहमरी साहित्य व कला महोत्सव का भव्य शुभारंभएनसीईआरटी के विशेष प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में सीतामढ़ी जिले की तीन शिक्षिकाओं का चयन, 21 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षणबापू टावर में सृजन की आवाज़ : सीतामढ़ी के शिक्षकों की लेखनी को मिला राज्यस्तरीय मंच, “सृजन संवाद” में हुआ अम्मा का लोकार्पणमुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण योजना के तहत विद्यार्थियों ने किया मंदार पर्वत का शैक्षणिक भ्रमणबापू टावर पटना में अम्मा, जानकी की डायरी व शिक्षकों की कलम से का लोकार्पण सह सृजन संवाद आयोजितमधुबनी की शिक्षिका संगीता कुमारी को मिला मगध गौरव सम्मान 2025
No menu items available
BREAKING
प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नशिक्षा और लेखन में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षिका नीलम कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधिडी.के. कॉलेज में लोकतंत्र, समाज और मीडिया की नैतिकता पर एकदिवसीय परिचर्चाछुट्टियों में भी जारी रही ऑनलाइन पढ़ाई : प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी की पहल से बच्चों की सीख नहीं हुई बाधितजिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का किया विमोचनविधान परिषद सभागार में धूमधाम से मनाई गई लुईस ब्रेल की 217वीं जयंतीठंड में नन्हें बच्चों को मिली राहत, विद्यालय परिवार ने बांटी ऊनी टोपी और मोजेसंस्कार, संस्कृति व भावनाओं पर केंद्रित एक दिवसीय सेमिनार सह शाहाबाद शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजनराज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2025 में रोहतास का परचम, वक्तृता में प्रथम स्थानगहमर में जुटे देशभर के साहित्यकार व कला प्रेमी, 11वें गोपालराम गहमरी साहित्य व कला महोत्सव का भव्य शुभारंभएनसीईआरटी के विशेष प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में सीतामढ़ी जिले की तीन शिक्षिकाओं का चयन, 21 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षणबापू टावर में सृजन की आवाज़ : सीतामढ़ी के शिक्षकों की लेखनी को मिला राज्यस्तरीय मंच, “सृजन संवाद” में हुआ अम्मा का लोकार्पण

सभी मेन्यू देखें

Select City

लेटेस्ट अपडेट्स

प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
1 day ago
शिक्षा और लेखन में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षिका नीलम कुमारी को मानद डॉक्टरेट की उपाधि
2 days ago
डी.के. कॉलेज में लोकतंत्र, समाज और मीडिया की नैतिकता पर एकदिवसीय परिचर्चा
2 days ago
छुट्टियों में भी जारी रही ऑनलाइन पढ़ाई : प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी की पहल से बच्चों की सीख नहीं हुई बाधित
3 days ago
जिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की मासिक ई-पत्रिका ‘बोधिका’ के प्रवेशांक का किया विमोचन
5 days ago
Advertisement

वरिष्ठ पत्रकार शिवजी पाठक का आकस्मिक निधन, श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों का लगा तांता

डुमरांव. सोमवार की रात वरिष्ठ पत्रकार शिवजी पाठक (76) का आकस्मिक निधन हो गया. उनके निधन के बाद पत्रकारों के...

डुमरांव. सोमवार की रात वरिष्ठ पत्रकार शिवजी पाठक (76) का आकस्मिक निधन हो गया. उनके निधन के बाद पत्रकारों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी. उनके घर तथा मुक्तिधाम में पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों का तांता लग गया. वरिष्ठ पत्रकार के पुत्र अंबरीश पाठक ने उन्हें मुखाग्नि दी.

शिवजी पाठक मूलतः नेनुआ गांव के निवासी थे, इनके पिताजी अनजान ब्रह्मबाबा के पुजारी थे. उन्हीं के साथ छोटी सी कोठरी में रहा करते थे. उनका शिक्षा संस्कृत से प्रभाकर तक हुई थी, 1976-77 से ही पहली बार दैनिक आज वाराणसी से जुड़े. डुमराव से जुड़ी हुई समाचारों का संकलन किया करते थे.

70 के दशक में पत्रकारिता के क्षेत्र में आर्यावर्त के पत्रकार शास्त्री, कभी कभार प्रदीप अखबार में बिंदा प्रसाद, जनशक्ति के संवाददाता अली अनवर हुआ करते थे. 1982 यानि 80 के दशक में पत्रकारिता के क्षेत्र में एक प्रकार से क्रांति आई. जब बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र द्वारा पत्रकारों के विरुद्ध काला बिल लाए थे, उस समय सामाजिक कार्यकर्ताओं को साथ लेकर डुमराव में विरोध किया गया था.

उसमे पाठक जी की अहम भूमिका थी. डुमरांव अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक श्री सच्चिदानंद भगत के नेतृत्व में पहली बैठक हरी जी के हाता में हुई थी जिसकी अगुआई भी शिव जी पाठक ने किया था. इस बैठक में सच्चिदानंद भगत, शिव जी पाठक, शंभू शरण नवीन, प्रो. प्रदीप लाल, अली अनवर, दशरथ विद्यार्थी, प्रो. कामता लाल, रामलाल, नजीर हुसैन, डॉ रजनीकांत पांडे, प्रियरंजन राय, बिंदा प्रसाद आदि शामिल थे.

बाद के दिनों में अनुमंडल बनने तक पत्रकारिता के माध्यम से लोगो के बीच जागरूकता फैलाने का काम पाठक जी द्वारा किया जाता रहा. अनुमंडलीय पत्रकार संघ का निर्माण कर पत्रकारों को संगठित करने का भी काम उनके द्वारा किया गया था. उन दिनों डुमरांव से तीन पत्रकार थे, जिसमे शिवजी पाठक, अली अनवर, नजीर हुसैन शेष सामाजिक कार्यकर्ताओं को जोड़कर अनुमंडलीय पत्रकार संघ का प्रथम सम्मेलन हरीजी के हाता में किया गया था. तीन पत्रकारों के अलावें शिवशंकर यादव, राजकिशोर नवानगर दोनों जनशक्ति के प्रतिनिधि के रूप में हिस्सा लिए थे.

वरिष्ठ पत्रकार रामेश्वर प्रसाद वर्मा अधिवक्ता एवं पत्रकार दैनिक आज, सामाजिक कार्यकर्ता प्रो प्रदीप लाल,रामलाल, प्रियरंजन राय, सच्चिदानंद भगत, दशरथ विद्यार्थी ने भाग लिया था. 1985 में टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा नवभारत टाइम्स का आरंभ पटना से किया गया.

जिसमे मेरे (अधिवक्ता एवं पत्रकार राजीव कुमार भगत पूर्व जिला मंत्री भाजपा बक्सर वरिष्ठ भाजपा नेता) सहपाठी प्रदीप कुमार जुड़े, इसके बाद मैं हिंदू स्थान समाचार संवाद समिति से जुड़ा, डुमरांव के ही कुमार नयन बक्सर से नव भारत टाइम्स से जुड़े.

धीरे पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने के प्रति जागरूकता बढ़ने लगी उन दिनों पत्रकारिता के साथ मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का गठन कर नगर मंत्री 1987 में बना धीरे-धीरे कार्य का विस्तार देने हेतु मुझे आरा का दायित्व दिया गया. बाद में परिषद का पूर्णकालिक के रूप में प्रांतीय कार्य समिति का सदस्य बनाया गया. 1993 तक परिषद को सेवा दे सका.

क्योंकि पारिवारिक जीवन में लौट गया. इसी काल खंड में पाठक जी द्वारा विश्वामित्र प्रेस बक्सर का पुराना मशीन अपने सहयोगी शिव कुमार यादव, मोहन यादव के सहयोग से खरीदा गया और मोहन यादव के मकान में स्थापित कर चलाया गया.

प्रेस का नाम बाबा प्रेस रखा गया, प्रेस खोलने के बाद पाठक जी काफी संघर्ष करते रहें, उन्होंने एक पत्रिका पाक्षिक युग विचार का प्रकाशन आरंभ किया. जिसका विमोचन तत्कालीन जिला पदाधिकारी तारा कांत झा ने किया था. निबंधन के लिए जाने पर युग विचार टाइटल नही मिलने पर बाबा टाइम्स मासिक का प्रकाशन आरंभ किया गया. बाबा टाइम्स के माध्यम से पत्रकारिता के क्षेत्र में ऊर्जा मिलने लगी.

इसी काल खंड में आरा से प्रदीप सिंह पंकज द्वारा भोजपुर कंठ का प्रकाशन आरंभ किया गया था. इससे भी पत्रकारों की संख्या में बढ़ोतरी हुई. पत्रकारिता के प्रति युवा वर्ग में रुचि बढ़ने लगी. बाबा टाइम्स में लिखने वाले अजीत राय दिल्ली चले गए, शशांक शेखर प्रभात खबर और हिंदुस्तान में जुड़ गए. जब 1997 में प्रभात खबर का प्रकाशन आरंभ हुआ था.

1990 के दशक में जयमंगल पांडे, कुंदन ओझा, कुमार कौशलेंद्र, कमलेश कुमार, संजय सिंह, अरुण विक्रांत, मार्कण्डेय शारदेय सहित कई लोग जुड़े. हमलोग (अधिवक्ता एवं पत्रकार राजीव कुमार भगत पूर्व जिला मंत्री भाजपा बक्सर वरिष्ठ भाजपा नेता) पाठक जी को पत्रकारिता जगत के गुरु मानते थे, वे ऊर्जावान पत्रकार थे. उन्होंने पत्रकारिता को व्यवसाय नही बनाया, बल्कि जनता को जागरूक करने का शस्त्र के रूप में इस्तेमाल किया.

अली अनवर के पटना जाने के बाद जनशक्ति के प्रतिनिधि दशरथ विद्यार्थी हुए प्रियरंजन राय जी भी जनशक्ति में उपसंपादक बन गए. प्रेस फोटो ग्राफर के रूप में विजय गुप्ता, गीता स्टूडियो को मान्यता दिलाया गया था. 1990 तक डुमरांव में पत्रकारिता के सशक्त हस्ताक्षर शिवजी पाठक, अली अनवर प्रदीप कुमार, राजीव कुमार भगत, दशरथ विद्यार्थी, नजीर हुसैन ही थे.

इसके बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में काफी लोग जुड़ कर समाज को मार्गदर्शन कर रहे है. पाठक जी 30 वर्षों तक दैनिक आज में समर्पित होकर कार्य किए. इसके बाद स्वास्थ्य को लेकर पत्रकारिता से सन्यास ले लिए. पाठक जी पत्रकारों के मार्ग दर्शक थे. पत्रकारिता के युग पुरुष का अंत हो गया. ऐसे महापुरुष को शत शत नमन.

(अधिवक्ता एवं पत्रकार राजीव कुमार भगत पूर्व जिला मंत्री भाजपा बक्सर वरिष्ठ भाजपा नेता) मैं और मेरे समस्त सहयोगी परिवार के सदस्यों द्वारा नमन.अधिवक्ता एवं पत्रकार राजीव कुमार भगत पूर्व जिला मंत्री भाजपा बक्सर वरिष्ठ भाजपा नेता को बक्सर को जिला बनने की आधिकारिक अधिसूचना बिहार सरकार द्वारा नही होने के बाद भी हमलोग

(अधिवक्ता एवं पत्रकार राजीव कुमार भगत पूर्व जिला मंत्री भाजपा बक्सर वरिष्ठ भाजपा नेता) बक्सर जिला पत्रकार संघ का गठन श्री रामेश्वर प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में चलाते थे. जिसमे बक्सर के कुमार नयन, डॉ अरुण मोहन भारवी, विजया नंद पांडे, जुनैद आलम, कमलेश कुमार, दैनिक जागरण के बक्सर संवाददाता वाराणसी प्रकाशन मनु मधेशिया आदि शामिल थे.

बिहार वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की बक्सर शाखा की तरफ से जिला अध्यक्ष डॉक्टर शशांक शेखर ने मुक्तिधाम पहुंचकर दिवंगत आत्मा को नमन किया और शांति की कामना की. भारतीय रेडक्रोस जिला उपशाखा के वरिष्ट सदस्य भी थे. शोक संवेदना प्रकट करने वालों में शत्रुघ्न प्रसाद उर्फ मोहन जी, प्रदीप जायसवाल, मो परवेज, रमेश केशरी, प्रमोद जायसवाल,

अजय कुमार, के के गुप्ता, पवन कुमार, मंटु जायसवाल, भगवान जी वर्मा, रौशन गुप्ता, राजा गुप्ता, बंधन वर्मा, सुनील सिंह, डॉ बालेश्वर सिंह, डॉ आनंद पांडेय, डॉ शैलेश कुमार, डॉ सुमित सौरभ, डॉ आर के सिंह, प्रतापसगर, डॉ गिरीश सिंह, प्रदीप शरण, श्याम जी गुप्रा, शिव जी कसेरा सहित अन्य शामिल है.

न्यूज़ डेस्क

Author at DUMRAON NEWS EXPRESS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top