बक्सर । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में गुरुवार को जिला स्तरीय बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम के अंतर्गत Project Based Learning (PBL) आधारित जिला स्तरीय प्रोजेक्ट प्रदर्शनी मेला का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय स्तर पर गणित एवं विज्ञान विषयों की अवधारणाओं को Learning by Doing (करके सीखना) की प्रक्रिया के माध्यम से और अधिक सुदृढ़ बनाना था।
सभी प्रखंडों के उत्कृष्ट प्रोजेक्ट्स का हुआ प्रदर्शन
इस प्रदर्शनी मेले में बक्सर जिले के सभी प्रखंडों से चयनित उत्कृष्ट विद्यालयी प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शित किया गया। प्रत्येक प्रखंड से दो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्श—एक गणित एवं एक विज्ञान विषय से—प्रस्तुत किए गए। इन प्रोजेक्ट्स को तैयार करने वाले गणित विषय से दो तथा विज्ञान विषय से दो छात्र, अपने-अपने विषय शिक्षकों के साथ जिला स्तरीय मंच पर उपस्थित हुए।
दीप प्रज्वलन के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्राचार्य श्री विवेक मौर्य, वरीय व्याख्याता श्री नवनीत जी एवं अन्य व्याख्याताओं द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद उपस्थित अतिथियों और मूल्यांकनकर्ताओं ने छात्रों द्वारा विकसित विभिन्न प्रोजेक्ट्स का अवलोकन किया तथा उनसे संबंधित जानकारी प्राप्त की।
इन मानदंडों पर हुआ प्रदर्शों का मूल्यांकन
प्रदर्शों का मूल्यांकन कई महत्वपूर्ण
मानदंडों के आधार पर किया गया। इनमें प्रमुख रूप से—
प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के पाठ अथवा अवधारणा से संबद्धता,
प्रदर्श की तार्किकता एवं व्यावहारिकता,
पुनर्चक्रित एवं प्राकृतिक सामग्रियों का उपयोग तथा प्लास्टिक/थर्मोकोल जैसे पर्यावरण के लिए हानिकारक पदार्थों से परहेज,
दैनिक जीवन की समस्याओं के समाधान में प्रदर्श की उपयोगिता,
तथा छात्र द्वारा मॉडल की आवश्यकता, उपयोगिता एवं कार्यप्रणाली को स्पष्ट रूप से समझाने की क्षमता—शामिल रही।
गणित और विज्ञान से चुने गए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्श
इन सभी मानदंडों के आधार पर गणित विषय से तीन तथा विज्ञान विषय से तीन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शों का चयन किया गया।
चयन परिणामों में—
गणित विषय में प्रथम स्थान : बक्सर प्रखंड का मध्य विद्यालय नदांव
विज्ञान विषय में प्रथम स्थान : डुमरांव प्रखंड का उर्दू मध्य विद्यालय नया भोजपुर, डुमरांव
इन दोनों विद्यालयों को आगामी राज्य स्तरीय PBL प्रदर्शनी मेले में बक्सर जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा।
व्याख्याताओं व तकनीकी टीम का रहा सराहनीय योगदान
कार्यक्रम में संस्थान के PBL समन्वयक दिनेश सिंह सहित व्याख्याता मनोरंजन कुमार, मनीष कुमार, लीलावती कुमारी, अजीत कुमार, सूर्य प्रकाश, भूपेंद्र सिंह यादव समेत अन्य व्याख्याता उपस्थित रहे। वहीं जिला तकनीकी टीम के सदस्य संदीप कुमार आर्य, दुर्गमांगे, अश्विनी कुमार, सत्येंद्र ओझा, अजीत कुमार एवं महताब अली की सक्रिय भागीदारी और सहयोग से आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।
छात्रों में नवाचार और समस्या-समाधान कौशल को मिला बढ़ावा
यह जिला स्तरीय PBL प्रदर्शनी मेला छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार, रचनात्मकता एवं समस्या-समाधान कौशल के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण पद्धति छात्रों को न केवल विषयों की गहरी समझ देती है, बल्कि उन्हें वास्तविक जीवन की चुनौतियों से निपटने के लिए भी तैयार करती है।

