प्राथमिक विद्यालय मिल टोला वार्ड 11, डुमरा में हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम सम्पन्न
सीतामढ़ी। प्राथमिक विद्यालय मिल टोला वार्ड संख्या 11 डुमरा में बाल दिवस के अवसर पर बुधवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधान शिक्षिका ज्योति गौतम ने किया। सुबह विद्यालय में पहुंचते ही बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। सबसे पहले चेतना सत्र के दौरान शिक्षकों द्वारा बच्चों को बाल दिवस का इतिहास और महत्व बताया गया। बच्चों को यह भी बताया गया कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को ही बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि वे बच्चों से अत्यधिक स्नेह रखते थे।
चेतना सत्र के दौरान बच्चे काफी उत्सुक दिखे और आपस में चर्चा करते रहे कि आज उन्हें क्या-क्या उपहार मिलने वाले हैं। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों की इस उत्सुकता को संजोते हुए उन्हें प्रेरणादायक बातें और बाल दिवस से जुड़ी रोचक जानकारियाँ साझा कीं।
वर्ग कक्ष में आयोजित विशेष गतिविधियों के दौरान शिक्षिका प्रियंका कुमारी ने बच्चों को बाल दिवस का महत्व विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने बताया कि बाल दिवस बच्चों की प्रतिभा को उभारने और उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने का दिन है। इसके बाद बच्चों से सुंदर पेंटिंग बनवाई गई, जिसमें बच्चों ने स्वतंत्र रूप से अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से सजाया। बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग ने उपस्थित शिक्षकों का मन मोह लिया।
दिन के अंतिम सत्र में बच्चों के बीच शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया। सभी बच्चों को कलम के साथ टॉफी एवं बिस्कुट का पैकेट दिया गया। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।
विद्यालय परिवार ने बाल दिवस को बच्चों के सर्वांगीण विकास और उनकी खुशियों को समर्पित बताते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर उत्साह, हँसी-खुशी और बच्चों की रचनात्मकता से सराबोर रहा।

