बक्सर। डुमराँव SDM राकेश कुमार ने Strong Room व Counting Hall का किया निरीक्षणसुरक्षा व्यवस्था और पारदर्शिता पर दिया विशेष जोरबक्सर। निर्वाची पदाधिकारी–सह–अनुमंडल पदाधिकारी, डुमराँव श्री राकेश कुमार ने डुमराँव विधानसभा क्षेत्र से संबंधित Strong Room एवं Counting Hall का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, Double Lock System, CAPF की तैनाती, Access Control System, बैरिकेडिंग, 24×7 CCTV मॉनिटरिंग तथा Frisking व्यवस्था का विस्तृत अवलोकन किया।निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने सभी व्यवस्थाओं को बिंदुवार परखा और संबंधित अधिकारियों व पुलिस बल को निर्देश दिया कि Strong Room और Counting परिसर की सुरक्षा व निगरानी में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने परिसर के बाहर 24 घंटे CCTV स्क्रीन पर निगरानी कर रहे राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं से संवाद भी किया। अभिकर्ताओं ने Strong Room की सुरक्षा, निगरानी और CAPF की तैनाती से संतोष जताते हुए अपने Testimonials प्रस्तुत किए।
RO–cum–SDM श्री राकेश कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जा रहा है तथा पूरी प्रक्रिया सुरक्षा, पारदर्शिता और Zero Tolerance नीति के तहत सुनिश्चित की जा रही है।