बक्सर। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर बक्सर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
🗓️ मतदान और मतगणना की तिथि निर्धारित
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, बक्सर जिले के अंतर्गत आने वाले चार विधानसभा क्षेत्रों —
199-ब्रह्मपुर, 200-बक्सर, 201-डुमराँव, और 202-राजपुर (अ.जा.) — में 06 नवम्बर 2025 (गुरुवार) को मतदान होगा। वहीं 14 नवम्बर 2025 (शुक्रवार) को मतगणना की जाएगी।
👥 निर्वाचन प्रेक्षकों की नियुक्ति
निर्वाचन की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली ने सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति की है। इन अधिकारियों के नाम, संपर्क नंबर, ई-मेल आईडी एवं आवासन स्थल की पूरी विवरणी जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई है।
🛡️ निर्वाचन में पारदर्शिता और सुरक्षा सर्वोपरि
जिला प्रशासन ने बताया कि निर्वाचन के दौरान कानून-व्यवस्था, सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था, मतदान केंद्रों की स्वच्छता सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सुरक्षा बलों की तैनाती और संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त निगरानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है।
🗳️ जिला प्रशासन की अपील — अधिक से अधिक मतदान करें
जिला प्रशासन ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बिना किसी भय या प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। 6 नवम्बर को मतदान केंद्रों पर पहुंचकर शांतिपूर्वक और उत्साहपूर्वक मतदान करें, ताकि बक्सर जिले में 100 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।
