जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरीय अधिकारियों की रही उपस्थिति
बक्सर। बिहार विधान सभा आम चुनाव 2025 के मद्देनज़र मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार को नाथबाबा मंदिर परिसर, बक्सर में एक विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त (डीडीसी) एवं अपर समाहर्ता (एडीएम) बक्सर की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने नागरिकों को “Mission 75%” के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “लोकतंत्र को सशक्त बनाने का सबसे बड़ा माध्यम मतदान है। प्रत्येक पात्र मतदाता का दायित्व है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग निडर होकर अवश्य करे।”
इस अवसर पर जीविका दीदियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर मतदान की शपथ ली गई। दीपों की रौशनी से पूरा नाथबाबा मंदिर परिसर आलोकित हो उठा। उपस्थित जनसमूह ने संकल्प लिया कि वे स्वयं मतदान करेंगे और अपने परिवार एवं समाज के अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।
शपथ के दौरान सभी उपस्थित लोगों ने एक स्वर में दोहराया — “हम शपथ लेते हैं कि हम अपने देश के प्रति निष्ठा रखते हुए, लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखेंगे और निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”
यह आयोजन स्वीप कोषांग, बक्सर के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसका उद्देश्य था — “लोकतंत्र के दीप जलाकर मतदान के महापर्व को जन-जन तक पहुँचाना।”
