*बक्सर। “पहले मतदान फिर जलपान” जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, डॉ विद्यानंद सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को उत्क्रमित हाई स्कूल बसाव कला में स्वीप गतिविधि अंतर्गत स्कूली बच्चों के द्वारा चित्रकला एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बक्सर ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम मतदाताओं में जागरूकता फैलाने और मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित कार्यक्रम है। यह एक बृहद कार्यक्रम है जो विभिन्न प्रकार के गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों, मतदाताओं और मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया के बारे में शिक्षित करता है।
ताकि उनकी जागरूकता बढ़ाई जा सके और मतदान में उनकी भागीदारी को बढ़ावा दिया जा सके।भारत निर्वाचन आयोग का प्रत्येक नागरिक को मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने और प्रत्येक चुनाव में सूचित एवं नैतिक तरीके से मतदान करने के लिए जागरूक, सक्षम एवं सशक्त बनाना उद्देश्य है।
स्वीप गतिविधियों को लेकर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है।
उन्होंने स्वीप गतिविधियों को बड़े स्तर पर/उत्सवी माहौल के रूप में मनाने की अपील की है। स्वीप गतिविधियों में भाग लेकर अधिक से अधिक लोगों को मतदान हेतु जागरूक करना व अपने अधिकार, मतदान का प्रयोग करना है।*
