बक्सर/नावानगर। जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी, बक्सर के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत CLF नावानगर में जीविका दीदियों द्वारा विशेष गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
इस दौरान जीविका दीदियों ने मेहंदी एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दीदियों ने रंगों और मेहंदी की कलात्मकता के माध्यम से “शत-प्रतिशत मतदान” का संदेश जन-जन तक पहुँचाया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह एवं प्रतिभागियों ने मतदाता शपथ ली और संकल्प लिया कि वे स्वयं मतदान करेंगे तथा अपने परिवार और समाज के अन्य योग्य मतदाताओं को भी मतदान हेतु प्रेरित करेंगे।
प्रमुख स्लोगन :
“लोकतंत्र का पर्व महान, करें सभी मिलकर मतदान।” हर वोट है अनमोल, यही है लोकतंत्र का मूल।” “शत-प्रतिशत मतदान से ही सशक्त होगा लोकतंत्र।” छोड़ें न कोई मौका, मतदान है सबका अधिकार।”
स्वीप कोषांग, बक्सर द्वारा उप विकास आयुक्त महोदय के वरीय प्रभार एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर लगातार रचनात्मक गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं, ताकि अधिक से अधिक मतदाता आगामी विधानसभा निर्वाचन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें।


