बक्सर। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन–2025 को लेकर मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से स्वीप कोषांग, बक्सर के तत्वावधान में आज बक्सर टाउन हॉल में जीविका दीदियों द्वारा रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंडों से आई जीविका दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता के माध्यम से मतदान के महत्व को उजागर किया। रंगोली एवं मेहंदी डिजाइनों में “मेरा वोट–मेरा अधिकार”, “100% मतदान–लोकतंत्र की जान” तथा “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे संदेश उभर कर सामने आए।
प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी दोनों स्तर पर महिला मतदाताओं को आगामी चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना रहा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिलाधिकारी बक्सर एवं उप विकास आयुक्त बक्सर ने जीविका दीदियों के इस योगदान की सराहना करते हुए कहा कि— “महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ही लोकतंत्र की सच्ची ताकत है। जीविका दीदियों का यह प्रयास अन्य मतदाताओं के लिए प्रेरणा है।”
प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन स्वरूप उपहार दिए गए। इस अवसर पर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जीविका समन्वयक तथा बड़ी संख्या में जीविका समूह की महिलाए उपस्थित रहीं।
