बक्सर। जिले के नाथ मंदिर परिसर में स्वीप कोषांग (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम) के अंतर्गत मतदाता जागरूकता एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला पदाधिकारी बक्सर एवं उप विकास आयुक्त के निर्देशन में संपन्न हुआ, जिसका संचालन स्वीप नोडल पदाधिकारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में जीविका दीदी, महिला पर्यवेक्षक, स्वच्छता सेनानी एवं रुद्रा ग्रुप के कलाकारों ने सक्रिय भाग लिया। इस अवसर पर कई सांस्कृतिक और जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
प्रमुख गतिविधियाँ
- नुक्कड़ नाटक – रुद्रा ग्रुप ने स्वच्छ जल और स्वच्छ मतदान के महत्व पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इसके माध्यम से आमजन को संदेश दिया गया कि स्वच्छता और मतदान, दोनों ही लोकतंत्र और समाज की मजबूती के लिए आवश्यक हैं।
- रंगोली प्रदर्शनी – जीविका दीदी ने आकर्षक रंगोली तैयार की, जिसमें स्वच्छ जल, स्वच्छता और मतदान का संदेश उकेरा गया। इस रंगोली ने उपस्थित नागरिकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया।
- शपथ ग्रहण – कार्यक्रम के समापन पर सभी नागरिकों ने शपथ ली कि वे स्वच्छता बनाए रखेंगे और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में शत-प्रतिशत मतदान करेंगे।
मुख्य संदेश और नारे
“वोट करेगा बक्सर” – लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान आवश्यक है।
“स्वच्छ बक्सर, स्वच्छ मतदान – यही है बक्सर की पहचान” – स्वच्छता और मतदान को जिले की पहचान बनाने का आह्वान।
कार्यक्रम में बच्चों, युवाओं और महिलाओं की उत्साही भागीदारी देखने को मिली। नुक्कड़ नाटक और रंगोली प्रदर्शनी ने लोगों को आकर्षित कर मतदान और स्वच्छता के महत्व पर सोचने के लिए प्रेरित किया।
स्वीप नोडल पदाधिकारी ने कहा कि युवाओं और महिलाओं की भागीदारी लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है। उपस्थित नागरिकों ने इस पहल को उपयोगी और प्रेरणादायक बताते हुए इसे समाज में जागरूकता बढ़ाने का प्रभावी माध्यम माना।


