सीतामढ़ी, रूनीसैदपुर। उत्क्रमित उच्च विद्यालय मेहसौल में शनिवार को अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा का दूसरा दिन शांति एवं अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ। प्रधानाध्यापक सह संकुल संचालक राजीव कुमार के नेतृत्व में परीक्षा की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं। मूल्यांकन कार्य में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। मध्य विद्यालय खरपट्टी के सुधा कुमारी, अरूण कुमार, उर्मिला कुमारी एवं मुस्ताक अहमद उपस्थित रहे।
वहीं मध्य विद्यालय मेहसौल उर्दू के चेतना प्रेमा, कमर हसन अंजुम, शबीहा रहमान, सईना खातुन और सोगरा खातुन ने अपनी भूमिका निभाई।मध्य विद्यालय गंगवारा के लाल बाबू रजक, मो. फारूक आजम, सुरेंद्र मंडल और अंजू कुमारी ने परीक्षा संचालन में सहयोग किया। इसके अतिरिक्त मध्य विद्यालय पूर्वी मुसहरी के दयाशंकर कुमार, मध्य विद्यालय टोला मेहसौल के नशबुलैन अंसारी तथा मध्य विद्यालय गंगवारा टोला के अनुप आनंद भी उपस्थित रहें।
मध्य विद्यालय मेहसौल के शिक्षक-शिक्षिकाओं में शहर बानो, रत्नेश्वर मंडल, शालू कुमारी और मो. कलीमुद्दीन शामिल रहे। प्राथमिक विद्यालय नाथपुर टोला के उदय बैठा, प्राथमिक विद्यालय गौडी राय टोला के विभा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय बड़ई टोला के शाहनवाज आलम और प्राथमिक विद्यालय सुन्दरपुर के सानिया सुमन ने मूल्यांकन कार्य को सफल बनाने में अहम योगदान दिया। परीक्षा केंद्र पर पूरे दिन अनुशासन और शांति का वातावरण रहा।
बच्चें निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंचे और उत्साहपूर्वक परीक्षा में सम्मिलित हुए। प्रधानाध्यापक सह संकुल संचालक राजीव कुमार ने बताया कि अर्धवार्षिक मूल्यांकन बच्चों की शैक्षणिक प्रगति का आकलन करने का महत्वपूर्ण साधन है। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के परिणामों से छात्रों की सीखने की गति का पता चलेगा और कमियों को दूर करने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के बाद संतोष जताते हुए कहा कि प्रश्नपत्र संतुलित और उनकी तैयारी के अनुरूप थे।
उन्होंने आगामी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प लिया।उत्क्रमित उच्च विद्यालय मेहसौल में अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा का दूसरा दिन शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी और बच्चों के उत्साह के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। विद्यालय परिवार को उम्मीद है कि आगे भी परीक्षाएं इसी अनुशासन और शांति के वातावरण में संपन्न होंगी और बच्चों की प्रतिभा निखरकर सामने आएगी।
