साहित्यानुरागी संस्था ने हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर किया भव्य आयोजन

तकनीकी से हिंदी की व्यापकता बढ़ी : हेमंत
आजमगढ़। “हिंदी भाषा पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने और तकनीक के माध्यम से हिंदी को विश्वव्यापी बनाने की आवश्यकता है” – यह बातें जिला कार्यक्रम अधिकारी व साहित्यप्रेमी हेमंत सिंह ने कहीं। वे प्रसिद्ध साहित्यिक संस्था “साहित्यानुरागी” द्वारा शनिवार को एसएमपीएस इंटर कॉलेज सभागार में आयोजित हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
हिंदी और तकनीक का गहरा संबंध : चंद्रशेखर
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता चंद्रशेखर ने कहा कि तकनीकी साधनों ने हिंदी साहित्य और रचनाओं को गांव-गांव तक पहुँचाना संभव बना दिया है। कवियों की रचनाएं और उनके स्वर आज डिजिटल माध्यम से जन-जन तक पहुँच रहे हैं। उन्होंने कहा कि तकनीक हिंदी को न केवल सुगम बना रही है बल्कि उसकी गहराई और स्वीकार्यता को भी बढ़ा रही है।
हिंदी रोटी-रोज़ी देने वाली भाषा बनी : राजाराम सिंह
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए साहित्यभूषण राजाराम सिंह ने कहा कि हिंदी आज रोटी-रोज़ी देने वाली भाषा बन गई है। तकनीक आगे है और हिंदी तेजी से उसका अनुसरण कर रही है। उन्होंने आह्वान किया कि हमें अंग्रेजी की दासता से मुक्त होकर हिंदी के उत्कृष्ट स्थान के लिए काम करना होगा।
विशिष्ट अतिथि व कवि प्रस्तुति
इस अवसर पर एसबीआई शाखा प्रबंधक सचिन यादव, सर्वोदय इंटर कॉलेज प्रबंधक राजेंद्र यादव समेत कई अतिथियों ने संबोधित किया। युवा कवि प्रशांत मिश्र (जबलपुर) ने हिंदी पर मुक्तक प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वागत
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। लोकगायिका रोशनी गौड़ और वानिश्री मौर्य ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। संचालन अंशू अस्थाना ने किया जबकि आभार संस्था की संरक्षक डॉ. मालती मिश्रा ने प्रकट किया। अतिथियों का स्वागत सरोज यादव, विदुषी अस्थाना, प्रियंका श्रीवास्तव, प्रतिभा पाठक, प्रीति गुप्ता, आराधना शुक्ला समेत संचालन समिति के अन्य सदस्यों ने बैज और स्मृति चिन्ह देकर किया।
निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला सम्मान
आजमगढ़। “साहित्यानुरागी” संस्था ने हिंदी दिवस अवसर पर बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें सात विद्यालयों के लगभग 450 बच्चों ने भाग लिया।
वरिष्ठ वर्ग : प्रथम – चंदा मौर्य (एसकेपी इंटर कॉलेज), द्वितीय – राधा मौर्य (प्रतिभा निकेतन), तृतीय – जोहा सलीम खान (निस्वां इंटर कॉलेज)।
कनिष्ठ वर्ग : प्रथम – श्रद्धा श्रीवास्तव (एचएमपीएस इंटर कॉलेज), द्वितीय – संगिनी राज (सेंट जेवियर्स एलवल), तृतीय – अर्पिता मौर्य (निस्वां इंटर कॉलेज)।
इसके अतिरिक्त दृष्टि यादव, दिव्यांशी यादव, आयुषी यादव, कोयल वर्मा और प्रांजल सिंह को सराहनीय प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।

