राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2025 हेतु चयनित शिक्षकों की घोषणा, शिक्षा जगत में खुशी की लहर

पटना। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष 5 सितंबर को पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित कर उनकी सेवाओं का गौरवगान किया जाता है। इसी क्रम में वर्ष 2025 के लिए राजकीय शिक्षक पुरस्कार हेतु चयनित शिक्षकों की घोषणा की गई है। इस प्रतिष्ठित सम्मान को प्राप्त करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं का नाम सामने आते ही शिक्षा जगत में हर्ष की लहर दौड़ गई और बधाईयों का तांता लग गया।
चयनित शिक्षकों के नाम
राजकीय शिक्षक पुरस्कार, 2025 हेतु चयनित शिक्षकों में विकास फैमिली क्लब परिवार की तीन प्रमुख शिक्षिकाएँ शामिल हैं, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
राज्य संयोजक के रूप में चयनित ज्योति कुमारी, प्रधानाध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय पार्षद टोला मजगामा, कस्बा, पूर्णिया हैं। उन्होंने विद्यालय में नवीन शैक्षणिक पद्धतियों को अपनाते हुए बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि जगाई है। उनके नवाचारपूर्ण प्रयासों से विद्यालय की छवि निखरी है और छात्रों के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
राज्य समन्वयक के रूप में चयनित अनिता देवी, शिक्षिका, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जमुनिया खास, झड़ौखर, घोड़ासहन, पूर्वी चंपारण की कार्यशैली प्रेरणादायी रही है। ग्रामीण परिवेश में रहकर भी उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
राज्य सह समन्वयक के रूप में वीणा कुमारी, शिक्षिका, मध्य विद्यालय कोआही, रून्नीसैदपुर, सीतामढ़ी को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। उन्होंने छात्राओं की शिक्षा को बढ़ावा देने और विद्यालय में रचनात्मक वातावरण निर्माण करने की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
क्लब परिवार की पहल
विकास फैमिली क्लब परिवार के पत्रकार सह संस्थापक मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि यह पुरस्कार सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धियों का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह पूरे शिक्षा समुदाय के समर्पण का सम्मान है। शिक्षकों के अथक प्रयास ही समाज को नई दिशा प्रदान करते हैं।
शिक्षा जगत में उमंग और बधाइयाँ
चयनित नामों की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया और शिक्षा जगत में बधाइयों का सिलसिला जारी है। सहकर्मी शिक्षक, छात्र और अभिभावक सभी ने चयनित शिक्षकों को शुभकामनाएँ दीं। यह उपलब्धि न केवल उनके लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए भी गौरव का विषय है।
राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए चयनित शिक्षकों का यह सम्मान शिक्षा जगत की उपलब्धियों का दर्पण है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की शिक्षाओं और आदर्शों को आत्मसात करते हुए ये शिक्षक-शिक्षिकाएँ समाज में शिक्षा की नई रोशनी फैलाने का कार्य कर रहे हैं। निस्संदेह यह सम्मान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।