प्रधान शिक्षक पद पर चयनित शिक्षक मुकेश कुमार तिवारी को भावपूर्ण विदाई

प्रधान शिक्षक पद पर चयनित शिक्षक मुकेश कुमार तिवारी को भावपूर्ण विदाई
उदवंतनगर (भोजपुर)। उत्क्रमित मध्य विद्यालय मसाढ़ में शनिवार को एक भावनात्मक और प्रेरणादायक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह विद्यालय परिवार द्वारा वहां पूर्व से पदस्थापित शिक्षक श्री मुकेश कुमार तिवारी को प्रधान शिक्षक पद पर चयनित होकर अन्य विद्यालय में योगदान देने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री दशरथ कुमार सुमन ने किया, जबकि मंच संचालन का कार्य श्री चंदन कुमार और रघुबर दयाल ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया।
दीप प्रज्वलन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
समारोह की शुरुआत संकुल समन्वयक श्री सुधीर सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया जिसने कार्यक्रम में उत्साह और भावनात्मक रंग भर दिया। बच्चों द्वारा विदाई गीत और नाटक की शानदार प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को भावुक बना दिया।
अंगवस्त्र और उपहार से हुआ सम्मान
विद्यालय परिवार की ओर से श्री मुकेश कुमार तिवारी को अंग वस्त्र और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक श्री दशरथ कुमार सुमन ने भावुक शब्दों में कहा कि मुकेश कुमार तिवारी सर विद्यालय की नींव थे। उनके योगदान से विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। उनके चले जाने से जो शून्य उत्पन्न हुआ है, उसे शीघ्र भर पाना संभव नहीं है। फिर भी हमें गर्व है कि वे प्रधान शिक्षक के रूप में नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं। हम उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई देते हैं।”
शिक्षकों ने दी शुभकामनाएँ
समारोह में उपस्थित विभिन्न शिक्षकों ने भी अपने विचार रखे और श्री तिवारी को नई जिम्मेदारी संभालने के लिए शुभकामनाएँ दीं। सभी ने माना कि उनकी कार्यशैली, अनुशासन और विद्यार्थियों के प्रति समर्पण सदैव प्रेरणादायक रहेगा।
तिवारी जी ने किया आभार प्रकट
अपने सम्मान से भावविभोर श्री मुकेश कुमार तिवारी ने विद्यालय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा यह विद्यालय और यहां के बच्चे मेरे जीवन का अहम हिस्सा हैं। आप सबका यह प्यार और सम्मान मैं कभी नहीं भूल पाऊँगा। बच्चों का उज्ज्वल भविष्य ही मेरी सबसे बड़ी कामना है। मैं हमेशा इस विद्यालय से जुड़ा रहूँगा।”
भावुक विदाई का बना गवाह विद्यालय परिसर
समारोह का समापन पूरे विद्यालय परिवार और छात्र-छात्राओं की भावनाओं के बीच हुआ। जहां एक ओर तिवारी सर के प्रस्थान से सभी की आंखें नम थीं, वहीं दूसरी ओर उनके उज्ज्वल भविष्य और नई जिम्मेदारी की शुरुआत को लेकर हर्ष और गर्व की अनुभूति भी स्पष्ट झलक रही थी।
इस प्रकार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मसाढ़ का यह विदाई समारोह न केवल एक शिक्षक के योगदान का सम्मान था, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में समर्पण, नेतृत्व और सकारात्मक बदलाव की मिसाल भी पेश करता है।