नालंदा (बिहारशरीफ)बिहारशिक्षा

नालंदा : अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर सह ब्रिलिएंट ग्रुप के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण ने अंग्रेजी में पीएचडी का लिया वाइवा

बिहारशरीफ/ अविनाश पांडेय। डीएन कॉलेज मसौढ़ी के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर सह ब्रिलिएंट ग्रुप के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण कुमार ने कैपिटल यूनिवर्सिटी कोडरमा में जाकर रेशु गुप्ता से अंग्रेजी में पीएचडी का वाइवा लिया। इनका टॉपिक था।

नेविगेटिंग ट्रेडीशन एंड मॉडर्निटी : – द फीमेल प्रोटेगनिसिट इन चित्रा बैनर्जी दीवाकोर्निश नोवेल्सइस पीएचडी वाइवा कार्यक्रम के दौरान कैपिटल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ प्रमोद कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने इस पीएचडी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खोजपूर्ण भाषण में उपस्थित विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षाविदों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पीएचडी यूनिवर्सिटी का एक रिसर्च वर्क बताया है।

ब्रिलिएंट ग्रुप के डॉ शशी भूषण कुमार ने भी रेशु गुप्ता के मनोबल को बढ़ाते हुए कहा कि भारत के कई क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है लोग विभिन्न विषय में रिसर्च स्कॉलर बनकर भारत को कई क्षेत्रों में दुनिया के सामने नाम रोशन कर रहे हैं । रेशु गुप्ता एक प्रतिभावान महिला छात्रा है ।अपने इस रिसर्च टॉपिक के माध्यम से कई नए आयाम खड़ी कर सकते हैं।

आज भारत में महिला सशक्तिकरण का मिसाल है। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की कई शिक्षाविदों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डीन तथा अन्य कई विश्वविद्यालय के प्रशासकीय अधिकारी भी मौजूद रहे रेशु गुप्ता की गाइड डॉक्टर जेसिका भी उपस्थित रहकर रेशु गुप्ता का मनोबल को और ऊंचा बढ़ाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *