धावा दल ने बक्सर रामरेखा घाट के दो दुकान से दो बाल मजदूर को किया बरामद

बक्सर। जिले में चलाए जा रहें बाल विवाह/बाल श्रम मुक्त भारत अभियान के तहत धावा दल द्वारा खलासी मोहल्ला और रामरेखा घाट बक्सर से दो बाल मजदूर बरामद हुए. बक्सर प्रखंड में बाल श्रम को लेकर छापेमारी किया गया. जिसमें दो बाल मजदूर पकड़ा गया. जिसमें एक रामरेखा घाट स्थित मद्धेशिया स्वीट्स होटल तथा दूसरा शाहिना शू हाउस रामरेखा घाट से प्राप्त हुआ.
दल द्वारा छापा मारने से बक्सर बाजार में दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया है. बक्सर से श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संदीप कुमार, चौसा से श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मुन्ना कुमार, डुमरांव से श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विभा कुमारी, नवानगर से अमरनाथ, जिला बाल संरक्षण इकाई से धीरेंद्र शर्मा सहित कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन, नई दिल्ली एवं दिशा एक प्रयास के द्वारा चलाए जा रहें बाल विवाह मुक्त भारत अभियान कोऑर्डिनेटर चंदन कुमार के अलावे स्थानीय बक्सर थाना मौके पर मौजूद होकर बाल मजदूर को मुक्त कराया.
बच्चे को सीडब्ल्यूसी में रखा जाएगा. बाद में परिजनों के पास भेजा जाएगा तथा सरकार द्वारा जो भी सहयोग है. उसे प्रदान किया जाएगा. ताकि वह पढ़ लिख कर एक अच्छा नागरिक बनंे. दुकानदार पर केस दर्ज किया जाएगा, ताकि कोई भी दुकानदार बाल मजदूरी न करवाए. बच्चों को पढ़ने-लिखने, खेलने-कूदने का अधिकार है, उससे उसे बेदखल ना किया जाए.