
सीतामढ़ी। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना के निर्देशानुसार “विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम” के अंतर्गत सीतामढ़ी जिले में कक्षा 6 से 12 तक के शिक्षकों के लिए चार दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण 24 मार्च से 27 मार्च तक डायट डुमरा परिसर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसका उद्देश्य किशोर छात्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देना तथा उन्हें एक संतुलित और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन डायट डुमरा की प्राचार्या अर्चना कुमारी के नेतृत्व में किया गया। इस प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। मास्टर ट्रेनर राम नारायण भगत और श्वेता त्रिवेदी ने प्रतिभागियों को स्वास्थ्य शिक्षा, पोषण, स्वच्छता, मानसिक स्वास्थ्य, यौन शिक्षा, नशा उन्मूलन और जीवन कौशल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन जानकारी दी। श्री भगत ने कहा कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों को किशोरों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को समझने, संवाद स्थापित करने और आवश्यक परामर्श देने में समर्थ बनाएगा।
प्रशिक्षण सत्रों के दौरान समूह चर्चा, प्रस्तुतियाँ, केस स्टडी और प्रायोगिक गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों को विषयवस्तु से व्यावहारिक रूप में जोड़ने का प्रयास किया गया। शिक्षकों ने इस कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि वे अब विद्यालयों में छात्रों के समग्र स्वास्थ्य विकास को लेकर अधिक जागरूकता और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर सकेंगे।
समापन सत्र में सभी प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों की निरंतरता पर बल दिया गया। कार्यक्रम में डायट डुमरा के अन्य अधिकारी, प्रशिक्षकगण एवं स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।
यह प्रशिक्षण न केवल शिक्षकों की क्षमताओं को समृद्ध करता है, बल्कि विद्यालयों में एक स्वस्थ, जागरूक और समर्थ पीढ़ी के निर्माण की दिशा में एक सार्थक पहल सिद्ध होता है।