बक्सरबिहारशिक्षा

उद्यमशीलता की भावना बढ़ाने व मजबूत स्टार्टअप इको-सिस्टम विकसित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित

बक्सर। राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर राज्य के युवाओं में उद्यमशीलता की भावना बढ़ाने एवं मजबूत स्टार्टअप इको-सिस्टम विकसित करने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय डुमरांव में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।

जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में बताया कि कुछ वर्ष पूर्व तक उद्यमशीलता बहुत बड़ी बात होती थी, परंतु वर्तमान समय में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम से उद्यमशीलता को नई दिशा प्राप्त हुई है।

बक्सर जिला के वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय डुमरांव में भी उद्योग विभाग द्वारा बिहार सरकार के स्टार्टअप योजना अंतर्गत चयनित स्टार्टअप को 10 लाख रुपए तक की सीड फंड की राशि ब्याज मुक्त ऋण के रूप में देने का प्रावधान है। जिसे 10 वर्ष के उपरांत लौटना होना होता है। महिला उद्यमियों को 05 प्रतिशत अतिरिक्त एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग उद्यमियों को 15 प्रतिशत अतिरिक्त सीड फंड का लाभ दिया जाता है। साथ ही एंजल इन्वेस्टर एवं सेबी रजिस्टर्ड निवेशकों से राशि का अधिकतम 50 लाख तक का मैचिंग फंड दिया जाता है।

पटना में दो स्थान यथा मौर्य लोक एवं वित्त निगम भवन में B-Hub बनाया गया है। जिसमें रियायती दर पर को वर्किंग स्पेस उपलब्ध कराया जाता है।

राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस की शुभकामना देते हुए छात्रों से अपील किया गया कि वह आगे जाकर कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप का गठन करके जिला एवं राज्य के प्रगति में भागीदार बने। उनके द्वारा मोबाइल के सकारात्मक उपयोग का भी सुझाव दिया गया। उनके समक्ष 10 छात्रों द्वारा अपने स्टार्टअप के संबंध में प्रस्तुति दी गई। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।

कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव, प्राचार्य वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय डुमरांव, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र बक्सर, प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरांव एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *