डुमरांवबक्सरबिहार

बक्सर जिला माले सचिव-नेताओं, डुमरांव विधायक और युवा संगठन इंनौस के नेताओं ने किया सम्मानित

बीपीएससी में चौथे स्थान पाने वाले युवा पवन कुमार का आरा से बक्सर तक स्वागत

डुमरांव. बक्सर जिला के युवा पवन कुमार ने बीपीएससी परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त किया. पवन कुमार के दिल्ली से आरा लौटने पर आरा से लेकर बक्सर तक में स्वागत हुआ. आरा स्टेशन पर डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह ने पवन कुमार को रिसिव किया और स्वागत किया.

पवन कुमार के घर पर उनकी मां, जो नवानगर पूर्वी से जिला परिषद सदस्य रही हैं की उपस्थिति में भाकपा-माले के जिला सचिव पार्टी के केंद्रीय कमिटी सदस्य नवीन कुमार, इंकलाबी नौजवान सभा के पूर्व जिला सचिव और चौगाई प्रखंड के माले सचिव धर्मेंद्र सिंह, इंकलाबी नौजवान सभा की राज्य कमेटी के नेता बीरन यादव, सुरेंद्र कुशवाहा और शिक्षक संगठन के नेता अभय पांडेय ने पवन कुमार के घर जाकर उनसे मुलाकात कर बधाई दिया.

अंग वस्त्र, बुके और फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया. विदित हो कि युवा पवन कुमार जन संघर्ष में अपना सबकुछ न्योछावर करने वाले भाकपा माले के पूर्व जिला सचिव शहीद राजेश सिंह व नवानगर पूर्वी की पूर्व जिला परिषद सदस्या सुशीला देवी के पुत्र हैं. अपना बचपन पढ़ाई सभी, पिता की साया की अनुपस्थिति में किया. पवन कुमार ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव से ही हासिल की. सुविधाओं के अभाव के बावजूद उन्होंने अपने पिता को आदर्श मानकर कठोर परिश्रम करके ये मुकाम हासिल किया है.

उनके पिता की बढ़ती राजनीतिक लोकप्रियता को रोक न पाने की हताशा में सामंती अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी थी. इस तरह के आतंक के बावजूद मां सुशीला देवी ने महिला संगठन ऐपवा, पार्टी माले को बढ़ाते हुए पुत्र पवन को और अन्य बेटे बेटियों का लालन-पालन शिक्षा-दीक्षा प्रदान किया. इंकलाबी नौजवान सभा पवन कुमार की मेहनत, मेधा के साथ ही मां सुशीला देवी के अदम्य साहस व धैर्य व लगन को सलाम करता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *