
डुमरांव. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 30 ठठेरी बाजार भगवती मंदिर के समीप सामुदायिक भवन मेें स्वनिधि के समृद्धि के लिए फुटपाथी वेंडरों के प्रगति को लेकर कैम्प आयोजित कर आठ योजनाओं की जानकारी दी जा रहीं है.
बैठक में सामुदायिक संगठन के बंगाली कुमार ने उपस्थित फुटपाथी वेंडरों को आठ योजनाओं पीएम सुरक्षा योजना, पीएम ज्योति योजना, पीएम श्रमयोगी योजना, पीएम जननी योजना, पीएम जनधन योजना, पीएम मातृत्व सुरक्षा योजना, वन नेंशन वन राशन योजना के बारें में जानकारी दिया गया.
नप कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहां कि कैम्प के माध्यम से लोगों को आठ योजनाओं के बारें नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्डो में कैम्प आयोजित कर जानकारी दी जाएगी, ताकि योग्य लाभूक इससे लाभविंत हो सके. कैम्प में सीआरपी कौशल्या, सीमा देवी, सरोज देवी, पुनम देवी सहित अन्य स्थानीय महिलाएं मौजूद रहीं