बक्सरबिहारशिक्षा

जिले के सभी शिक्षा सेवक व तालिमी मरकज के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किया समीक्षात्मक बैठक

बक्सर । एमपी हाई स्कूल में जिले के सभी शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज की समीक्षात्मक बैठक जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा की गई। बैठक में सभी शिक्षा सेवकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया की कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दलित, महादलित एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग के बच्चों एवं असाक्षर महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना जरूरी है।

प्रत्येक टोले में एक शिक्षा सेवक नहीं रहने की स्थिति में शिक्षा सेवक को 2 से 3 टोले से जोड़ने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शिक्षा सेवकों को हर तरह से विभाग द्वारा सहयोग किया जाने का आश्वासन दिया गया। उनके केन्द्रों पर शत-प्रतिशत उपस्थिति हेतु उन्हें कहां गया डीपीओ माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता द्वारा कहा गया की अपने टोले का सर्वे करके असाक्षर महिला एवं अनामांकित बच्चों की सूची संधारित करने हेतु निर्देश दिया गया।

ऐसे बच्चे जो विद्यालय समय से नहीं जाते ऐसे बच्चों की सूची तैयार करना है। उन्हें विद्यालय पहुंचाने हेतु प्रतिदिन समय से टोले में जाने का निर्देश दिया गया। सरकार द्वारा वंचित वर्ग को दी जाने वाली योजनाओं की जानकारी संबंधित समुदाय को प्रदान करना एवं उसे योजना सुन लाभान्वित करने का प्रयास करना भी टोला सेवकों का कार्य है। पढ़ाई जा रहे बच्चों का टेस्ट लेना कितनी जानकारी हुई, इसका समय-समय पर आकलन करना भी अनिवार्य है।

केआरपी द्वारा केन्द्र मॉनिटर किए जाने एवं केंद्र की महिलाएं जहां उपस्थित नहीं हो पा रही हैं या जहां पहुंचने में कठिनाई है। उन महिलाओं से संपर्क करने हेतु कहा गया बी बॉस के तहत 10वीं और 11वीं पास ऐसे बच्चे जो पढ़ाई छोड़ चुके हैं या किसी कारणवश अपना नामांकन नहीं कर पाए हैं। ऐसे बच्चों का नामांकन करने हेतु निर्देश दिया गया। डीपीओ लेखा योजना चंदन द्विवेदी द्वारा शिक्षा सेवकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा गया की पूर्व में आपके द्वारा बहुत अच्छा काम किया गया है।

इस काम को बनाए रखने की आवश्यकता है। कार्य करने की इच्छा होने पर कार्य को आसानी से किया जा सकता है। टोले में सर्वेक्षण का कार्य हो या बी वाॆस में नामांकन का शिक्षा सिर्फ को द्वारा बहुत ही मेहनत से किया गया है। बैठक में एमपी हाई स्कूल के प्रधानाचार्य विजय कुमार मिश्रा, शिक्षिका अनीता यादव, केआरपी सुनीता कुमारी, संजू श्रीवास्तव, उषा कुमारी, मीना विश्वकर्मा, निर्मला कुमारी, लालसा कुमारी, अमरेश कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *