बक्सरबिहार

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, 2024 का शुभारंभ : कुल 122 विद्यालयों से लगभग 3600 प्रतिभागियों होंगे शामिल

बक्सर। खेल विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना तथा जिला प्रशासन बक्सर के सौजन्य से एमपी उच्च विद्यालय बक्सर में जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, 2024 का शुभारंभ किया गया।

उद्घाटन कार्यक्रम में कैम्ब्रिज तथा फाउण्डेशन विद्यालय के छात्रों ने मार्च पास्ट किया। दिनांक 02 सितम्बर से 04 सितम्बर 2024 तक जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता जिला मुख्यालय स्थित एमपी उच्च विद्यालय बक्सर, किला मैदान बक्सर, इंडोर हॉल, कला भवन बक्सर में करायी जा रही है। इस प्रतियोगिता में अभी तक कुल 122 विद्यालयों से लगभग 3600 प्रतिभागियों के सम्मलित होने की सूचना प्राप्त है। आयोजनों स्थलों पर प्रतियोगिता जारी है एवं आज का परिणाम निम्नवत हैः-

ताईक्वान्डों अन्डर 14 (बालिका) अपने-अपने भार वर्ग में- अंशिका कुमारी, सौम्या कुमारी, अन्नया कुमारी (गोल्ड) राजनंदनी कुमारी (सिल्वर), ताईक्वान्डों अन्डर 14 (बालक) अपने अपने भार वर्ग में- दिव्याशु कुमार, ओम जी, सुफियान आलम, अर्यान कुमार सिंह, अंकुश यादव (गोल्ड) हर्षित कुमार (सिल्वर)

ताईक्वान्डों अन्डर 17 (बालक) अपने अपने भार वग र्में- प्रभाकर कुमार दिवेदी, चंदन कुमार गुप्ता, सचिन कुमार सिंह, सिद्धान्त कुमार, प्रिसं कुमार, सौरभ कुमार सिंह (गोल्ड) चन्द्रकान्त कुमार, (सिल्वर) ताईक्वान्डों अन्डर 17 (बालिका) अपने अपने भार वर्ग में- तनिष्का अम्बस्ठ, राशि कुमारी, नैन्सी कुमारी, शारदा कुमारी, अंशिका कुमारी (गोल्ड) ,तानी उज्जैन (सिल्वर)

ताईक्वान्डों अन्डर 19 (बालक) अपने अपने भार वर्ग में- अमन कुमार सागर, अजित कुमार, विशाल कुमार, अंकित यादव (गोल्ड), ताईक्वान्डों अन्डर 19 (बालिका) अपने अपने भार वर्ग में- वैभवी कुमारी (गोल्ड)

दिनांक 03.09.2024 को कबड्डी (बालक), खो-खो-, हैण्डबाल, योगा, क्रिकेट (ट्रायल), कुश्ती, बुशु, जुजुज्सु, भाला फेक, ऊची कूद खेल का आयोजन किया जाना है। उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा, बक्सर को निर्देश दिया गया कि प्रतिकूल मौसम को देखते हुए ORS घोल, नींबू पानी इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि किसी भी प्रतिभागी को असहुलियत नहीं हो।

सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि प्रतिकूल मौसम को देखते हुए चिकित्सक दल, एंबुलेंस एवं दवाओं की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामना दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *