राहत : अनुमंडल अस्पताल में बनकट के दो मरीज इलाजरत, गांव में सामान्य होने लगी स्थिति
डुमरांव. अनुमंडलीय अस्पताल में शनिवार को सुबह तक बनकट गांव के दो और डुमरी गांव एक मरीज इलाजरत है. अस्पताल प्रबंधक देवेन्द्र तिवारी ने बताया कि एक शुक्रवार की देर शाम और एक और शनिवार को अहले सुबह बनकट गांव के मरीज पहुंचे.
वहीं डुमरी गांव से एक महिला आशा देवी 35 वर्ष अपने परिजन के साथ पहुंची, परिजनों ने बताया कि उल्टी व पैखाना हो रहा था, तत्काल अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे. तत्काल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों ने इलाज शुरू कर दिया.
बनकट गांव के दो मरीज शनिवार को शाम तक इलाजरत थे. बनकट गांव नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत होने से साफ-सफाई व बिलिचिंग पाउडर का छिड़काव चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने बताया नियमित रूप से हो रहा है. वहीं गांव के लोगों ने कहा कि नगर परिषद प्रशासन गांव में साफ-सफाई के नाली सफाई व कूड़े का उठाव प्रति दिन कराए.
वहीं अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ गिरीश कुमार सिंह ने कहा कि डायरिया खान-पान व पानी स्वच्छ व शुद्ध नहीं मिलने से होता है. उन्होंने कहा कि डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि डायरिया मरीज जब तक बेहतर नहीं हो जाते, उन्हें घर नहीं भेजना है. बनकट गांव पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टीम की नजर है.