डुमरेजनी मंदिर और जंगली नाथ शिव मंदिर पहुंचे एसडीएम व एसडीपीओ, किया मुआयना
डुमरांव. शनिवार को एसडीएम राकेश कुमार व एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी नगर परिषद क्षेत्र के मां डुमरेजनी मंदिर व जंगली नाथ शिव मंदिर के वार्षिकोत्सव पूजन सह मेला आयोजन से पहले पहुंच कर मुआयना किया. एनएच 120 से मां डुमरेजनी मंदिर पहुंचे, मंदिर परिसर से लेकर तैयारियों का जायजा लिया.
मंदिर समिति के लोगों ने मंदिर परिसर व मंदिर के बाहर लगने वाले मेले के बारे में बताया. एसडीएम ने नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार व बीडीओ संदीप कुमार पाण्डेय को निर्देशित किया. नगर देवी मां डुमरेजनी मंदिर का वार्षिकोत्सव पूजन सह मेला 19 अगस्त सोमवार को आयोजित है.
समिति ने मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया है. वहीं मुख्य सड़क से मंदिर और मंदिर से दक्षिण टोला अंतिम छोर तक लाइटिंग व ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था की गई है. वहीं 26 अगस्त सोमवार को जंगली नाथ शिव मंदिर का वार्षिकोत्सव पूजन सह मेला आयोजित है. यहां भी एसडीएम व एसडीपीओ ने मंदिर परिसर व मंदिर के बाहर मुआयना किया.
दोनों मंदिर समिति के लोगों को आश्वस्त किया कि सुरक्षा को लेकर महिला-पुरूष पुलिस बल की तैनाती रहेंगी. समिति के सदस्यों का सहयोग भी रहें. शक्ति द्वार से मंदिर पहुंच पथ जर्जर होने श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी हो सकती है, इसको लेकर नप ईओ को एसडीएम ने निर्देशित किया.
शक्ति द्वार के आगे किचड़ युक्त सड़क से लोगों को गुजरना पड़ता है. मौके पर सीओ समन प्रकाश, थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत, ईओ मनीष कुमार सहित नप कर्मी मौजूद रहें.