बक्सर। अपर समाहर्ता अरूण कुमार सिंह के द्वारा एमपी हाई स्कूल बक्सर में चल रहे मतदान कर्मियों के प्रथम प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया।
अपर समाहर्ता बक्सर ने अवगत कराया कि विधान सभा आम निर्वाचन को सफल बनाने हेतु बक्सर जिला अंतर्गत कुल 02 प्रशिक्षण केन्द्र यथा नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय बक्सर एवं एम0पी0 हाई स्कूल बक्सर में निर्धारित किया गया है। प्रशिक्षण दिनांक 11.10.2025 से 17.11.2025 तक (रविवार छोडकर) प्रतिदिन दो पाली में निर्धारित है।
इस प्रशिक्षण में पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी 01, 02, एवं 03 के द्वारा भाग लिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बक्सर के निर्देश में यह प्रशिक्षण निर्वाचन आयोग के अद्यतन दिशा-निर्देश के अनुसार संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षण की व्यवस्था एवं गुणवता सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं सहयोगी पदाधिकारियों द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।
प्रशिक्षण सत्र में ईवीएम एवं वीवीपैट का हैंडस ऑन अभ्यास कराया जा रहा है। मतदान कर्मियों ने स्वयं बीयू, सीयू, एवं वीवीपैट मशीनों को जोडकर संचालन किया एवं 10-10 मॉक पोल कर पूरी प्रक्रिया को बारीकी से समझा।
प्रशिक्षकों ने मतदान पर्चियों की गिनती, मॉक पोल एवं अन्य तकनीकी जानकारी का भी विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया।