प्राथमिक विद्यालय जनकबाग कुल्लाखास कस्बा में बच्चों के बीच मना रक्षाबंधन का त्योहार
कस्बा। प्राथमिक विद्यालय जनकबाग कुल्लाखास कस्बा पूर्णिया विद्यालय में रक्षाबंधन का त्यौहार मना कर बच्चों के चेहरे में जो खुशी, इसका अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है। विद्यालय में बच्चें एक दूसरे से लड़ते झगड़ते हैं। छोटी-छोटी नोक झोंक होती रहती है और आज जब इस त्यौहार को विद्यालय में मनाया गया, तो बच्चों ने एक दूसरे से वादा किया कि मैं तुम्हारी हमेशा मदद करूंगा और तुम्हारी रक्षा करूंगा।
रक्षाबंधन का त्यौहार आ गया है और यह हम सभी के लिए एक खास मौका है कि हम अपने भाई-बहनों के साथ बिताए उन यादगार पलों को एक बार फिर से जी लें। यह दिन न केवल रक्षाबंधन की मिठास बांटने का है, बल्कि हमें एक-दूसरे के प्रति अपनी गहरी भावनाओं को व्यक्त करने का अवसर भी देता है।
भाई-बहन का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है, जो स्नेह, हंसी-मजाक और कभी-कभी थोड़ी नोक झोंक से भरा होता है, लेकिन आखिरकार यह हमेशा अटूट और अनमोल रहता है। तो, इस बंधन को खुश करने और अटूट बनाने के लिए हमने अपने विद्यालय में धूमधाम से रक्षाबंधन मनाया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे।