spot_img

सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर हुआ झंडोत्तोलन

यह भी पढ़ें

डुमरांव. स्वतंत्रता दिवस पर अनुमंडल मुख्यालय के राज हाई स्कूल के खेल मैदान में आयोजित समारोह के बीच एसडीओ राकेश कुमार ने झंडोतोलन किया, जबकि डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी उपस्थित रहें. मौके पर एसडीओ व डीएसपी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सलामी दी गई. स्कूल व कालेज के एनसीसी व एनएसएस से जुड़े छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट निकाली गई.

मार्च पास्ट के दौरान अनुमंडल के दोनों अधिकारी ने खुले वाहन पर मुआयना किया और सलामी दी गई. बाद में एसडीओ एवं डीएसपी द्वारा मार्च पास्ट में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के बीच पारितोषिक सह प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया.

समारोह का संचालन विमल कुमार सिंह व प्लस टू राज हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अनुराग मिश्रा ने किया. मौके पर इंस्पेक्टर एसके शर्मा, थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत, डीओ संदीप कुमार पाण्डेय, सीओ समन प्रकाश, बीपीआरओ रोहिणी कुमारी, ईओ मनीष कुमार, दुर्गेश सिंह, मोहन गुप्ता, एनसीसी आफिसर संजय रंजन सिन्हा, अभ्यानंद प्रजापति, अमृता सिंह, वायु सेना के संतोष मिश्रा मौजूद रहें.

मार्च पास्ट में राजहाई स्कूल, सुमित्रा महिला कालेज, राजइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल सहित अन्य स्कूल शामिल हुए. वहीं वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज, डायट, डीके कॉलेज, इंटर कालेज, सुमित्रा महिला कालेज में प्राचार्य ने झंडोत्तोलन किया. प्रखंड संसाधन केंद्र, बाल विकास परियोजना, अंचल कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पीएचसी प्रभारी डॉ आरबी प्रसाद, कुशल युवा प्रशिक्षण केन्द्र, अयानत कुशल युवा प्रशिक्षण केन्द्र व ओम साई कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र में मनोरंजन कुमार, कन्या मध्य विद्यालय में एचएम कमलेश सिंह, अनुमंडल अस्पताल में उपाधीक्षक डा गिरीश कुमार, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ, बीएमपी-4 में समादेष्टा एके पांडेय ने झंडोत्तोलन किया.

सभापति मिश्रा इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन” में आजादी के 78वीं वर्षगांठ समारोह पूर्वक मनाया गया. कॉलेज के चेयरमैन चन्दन कुमार मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ. उक्त कार्यक्रम में कालेज के चेयरमैन ने छात्र-छात्राओं के समक्ष द्वितीय स्वाधीनता संग्राम के समय हमारे महान क्रांतिकारियों ने जिन कठिनाइयों एवं संघर्ष से हमारे राष्ट्र को आजादी दिलाई , उन पर प्रकाश डाला गया.

इंटर कॉलेज में वीर शहीदों को याद कर प्रधानाचार्य सुमन चतुर्वेदी द्वारा झंडातोलन के बाद मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत पौधा रोपण किया. डुमरांव थाना पर थानाध्यक्ष शंभूनाथ भगत, नगर परिषद कार्यालय में चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया. राजगढ़ चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय पर कृष्ण मोहन त्रिपाठी उर्फ नेपाली तिवारी ने झंडोत्तोलन किया.

कृषि कालेज में प्राचार्य प्रो.मुकेश कुमार सिन्हा, मेथोडिस्ट अस्पताल के प्रांगण में अस्पताल अधीक्षक सह मेथोडिस्ट मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया के सचिव डा.आर.के.सिंह, राज हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक अनुराग मिश्रा, अधिवक्ता संघ कार्यालय पर अध्यक्ष दारोगा सिंह, अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में सब जज, संत जाॅन सेकेंडरी स्कूल में निदेशक डा. रमेश सिंह, बिहार पब्लिक स्कूल के परिसर में निदेशक नागेन्द्र दुबे द्वारा झंडोतोलन किया गया.

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें