प्राथमिक विद्यालय जनकबाग कुल्लाखास कस्बा व प्राथमिक विद्यालय पठान टोला कस्बा, पूर्णिया में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मैं हूं स्वच्छता प्रेमी का हुआ आयोजन
शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी में पठन-पाठन, मिशन दक्ष, नामांकन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा
पूर्णिया। शिक्षा विभाग के आदेशानुसार कस्बा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय जनकबाग कुल्लाखास कस्बा, पूर्णिया एवं प्राथमिक विद्यालय पठान टोला कस्बा में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मैं हूं स्वच्छता प्रेमी आयोजन किया गया। उपस्थित शिक्षक, शिक्षिकाओं ने बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। साथ ही श्यामपट्ट पर चित्रांकन भी किए।
शिक्षिका पूजा बोस ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता सबसे महत्वपूर्ण आदत है जिसे कोई भी अपना सकता है, क्योंकि स्वच्छता और स्वास्थ्य एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। अगर आप साफ-सुथरे हैं, तो आप कई बीमारियों से लड़ सकते हैं और उन्हें रोक सकते हैं, खासकर संक्रामक बीमारियों से।
इसके अलावा, स्वच्छता आपके शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बढ़ाती है। स्वच्छता सबसे महत्वपूर्ण आदत है जो हर किसी को अपनानी चाहिए। यह न केवल आपके शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है और आपको अधिक उत्पादक बनाता है।
मौके पर प्रधानाध्यापिका श्रीकला देवी, संतोष कुमार रमन, शिक्षिका अजीना खातून, अनिता कुमारी, मो सरवर आलम, अर्चना कुमारी, पूजा बोस, शाजिया परवीन नताशा, जुबेदा खातून आदि उपस्थित थे।