समर कैंप के तीसरे दिन विद्यालयों में ’ई कचरा कम करें’ विषय पर बच्चों के बीच हुई चर्चा
औरंगाबाद। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना द्वारा समर कैंप 2024 का संचालन करने का आदेश 1 जुलाई से 8 जुलाई तक है। जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग विषयों पर चर्चा करना और गतिविधि कराने का आदेश प्राप्त है।
बुधवार को समर कैंप के तीसरे दिन राजकीय मध्य विद्यालय घेउरा में ’ई कचरा कम करें’ विषय पर चर्चा करते हुए प्रधानाध्यापक लाल मोहन प्रसाद ने बताया की इलेक्ट्रानिक कचरा या कचरा विद्युत और इलेक्ट्रानिक उपकरणों और उसके भागों की सभी वस्तुओं को संदर्भित करता है, जिन्हें उसके मालिक ने उपयोग के इरादे के बिना कचरे के रूप में त्याग दिया है।
शिक्षिका रमीना कुमारी ने बताया कि घरेलू या व्यावसायिक वस्तु, जिसमें बिजली या बैटरी की आपूर्ति के साथ-साथ सर्किट विद्युत घटित हो। ई कचरा के रूप में आता है, इसमें 6 अपशिष्ट श्रेणियां शामिल है। शिक्षिक लवली कुमारी ने बताया कि स्क्रीन, मानिटर, लैपटाप, रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर आदि उपकरण का हमारे जीवन काल में अलग-अलग उपयोग होता है।
प्रत्येक श्रेणी में अलग-अलग अपशिष्ट प्राप्त होते हैं। ई कचरा पर नजर रखने के महत्व पर जागरूकता बढ़ाई जाएगी. इस मौके पर बाल संसद के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ प्रधानाध्यापक लाल मोहन प्रसाद, शिक्षिका रमीना कुमारी, आरती प्रजापति, रूही परवीन, खुशबु कुमारी, लवली कुमारी, संतोष, प्रेमशीला, गोपाल राम सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं की भूमिका सराहनीय रहीं।