डुमरांव. प्लस टू राज हाई स्कूल में मंगलवार को 30 बिहार बटालियन एनसीसी बक्सर के समादेशी पदाधिकारी कर्नल रितेश रंजन एवं एडम आफिसर ले. कर्नल राम सागर मिश्र व प्रधानाध्यापक अनुराग कुमार मिश्र के कुशन नेतृत्व 100 कैडेटों का चयन हुआ.
राज हाई स्कूल में ट्रुप संख्या 134 के एनसीसी आफिसर डा संजय रंजन सिन्हा एवं ट्रुप संख्या 135 के एनसीसी आफिसर अभ्यानंद प्रजापति उपस्थित रहें. दोनों ट्रुपों में 50-50 की संख्या में शारीरिक परीक्षण व लिखित के साथ कैडेटों का चयन किया गया.
एनसीसी में चयनित होने के बाद लिए बहुत पहले से ही बड़े उर्जा के साथ छात्र लगे हुए थे. सैकडो की संख्या में बच्चों की उपस्थिति देखकर बाहर से आए पदाधिकारी भी बहुत खुश नजर आए. चयन प्रक्रिया में सुबेदार महेश प्रसाद एवं हवलदार राहुल एवं बलबींदर की अहम भूमिका रहीं.