विद्यालयों में जल जीवन व हरियाली दिवस पर बच्चों को इसके प्रति किया गया जागरूक
डुमरांव. बिहार सरकार शिक्षा विभाग के मध्याह्न भोजन निदेशालय के निर्देशानुसार विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में जल जीवन और हरियाली दिवस मनाया गया. नगर स्थित सरकारी विद्यालयों में जल जीवन और हरियाली विषय पर कार्यक्रम आयोजित किए गए.
विभिन्न विद्यालयों में अलग-अलग तरह की गतिविधियों द्वारा जल और हरियाली के महत्व को बताया गया. मंगलवार को महारानी उषारानी बालिका मध्य विद्यालय में जल जीवन हरियाली दिवस मनाया गया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने जल संरक्षण और वर्षा के जल का सही उपयोग करने की बात बताई.
इसी विद्यालय के विज्ञान विषय पढ़ाने वाले शिक्षक सोनू वर्मा ने जल संरक्षण के विभिन्न उपायों को बताया. उन्होंने यह बताया कि हम वर्षा के जल का संरक्षण का भूमिगत जल का स्तर बढ़ा सकते हैं, जिससे पेयजल का संकट उत्पन्न नहीं होगा. ऐसा करने से वृक्षों को भी सही मात्रा में पानी उपलब्ध हो सकेगा.
शिक्षक उपेंद्र दुबे ने बताया कि हर एक घर में एक सोखता बनाकर वर्षा जल को संरक्षित किया जा सकता है. इससे गंदगी भी नहीं फैलेगी तथा पानी भी संरक्षित हो जाएगा. दिवस पर छात्र-छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
छात्रा अंशु, चांद ज्योति, लक्ष्मी, आयुषी, सोनम, आशु ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने प्रण किया कि अपने आसपास खाली जगह पर वृक्षारोपण करके पर्यावरण को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगी. अंत में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी अपने सहयोग की सहमति दी.