प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में जनसंख्या व फाइलेरिया नियंत्रण प्रोग्राम रात्रि रक्त पट संग्रह पर चर्चा
27 जून से 11 जुलाई तक दपंति संपर्क अभियान, 11 जुलाई से 31 जुलाई तक अनुमंडलीय अस्पताल में बंध्याकरण आपरेशन
डुमरांव. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा आरबी प्रसाद व प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आगामी विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या नियंत्रण को सफल संचालन को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई.
फाइलेरिया नियंत्रण प्रोग्राम रात्रि रक्त पट संग्रह का आयोजन को लेकर चर्चा की गई. सभी को जनसंख्या के अनुसार एक अपेक्षित लक्ष्य दिया गया. बैठक में शिक्षा विभाग से बीआरपी दिप्ति पांडेय, बाल विकास परियोजना से सुनीता कुमारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रोहिणी, जीविका प्रबंधक, पीएचसी प्रबंधक अफरोज आलम, बीसीएम अक्षय कुमार, डब्लूएचओ एफएम अशोक कुमार, पिरामल टीम, एएनएम, आशा फैसिलिटेटर, मुखिया, विकास मित्र, वार्ड पार्षद आदि उपस्थित रहें.
वहीं दूसरी तरफ प्रखंड के सभी एएनएम की बैठक पीएचसी प्रभारी डा आरबी प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें मुख्य रूपया टीकाकरण, परिवार नियोजन, एनसीडी, कन्या उत्थान संपूर्ण टीकाकरण, फाइलेरिया संबंधित विषयों पर चर्चा हुई. जिसमें परिवार नियोजन के बारें में बताया गया कि 27 जून से 11 जुलाई तक दपंति संपर्क अभियान चलेगा.
उसके बाद 11 जुलाई से 31 जुलाई तक अनुमंडलीय अस्पताल में प्रतिदिन बंध्याकरण आपरेशन के साथ पीएचसी में परिवार नियोजन मेला आयोजित कर स्थायी व अस्थायी संसाधन के बारें में महिलाआंे को जानकारी दी जाएंगी. मौके पर सभी एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें.